Banswara News : बांसवाड़ा के दानपुर थाना क्षेत्र में सेकेंड ईयर की छात्रा से गैंगरेप के बाद उसे जान से मारने की कोशिश की गई है। रेप के बाद दरिंदों ने तलवार से उसके हाथ की दो अंगुलियां और अंगूठा भी काटकर अलग कर दिया। आरोपी स्टूडेंट पर शादी का दबाव बना रहा था और इनकार करने पर उसने दोस्त के साथ हमला कर दिया। मामला बांसवाड़ा के दानपुर थाना क्षेत्र में रविवार रात 12.30 बजे का है। घायल का इलाज जारी है और उसके चेहरे, सिर और हाथ पर 31 टांके आए हैं। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की 4 टीमें लगाई गई हैं।
शाी-समारोह से परिवार के साथ लौट रही थी
लड़की के चचेरे भाई ने बताया कि रविवार रात वह गांव में ही एक बिनौले के कार्यक्रम में गई थी। देर रात 12.30 बजे परिवार और रिश्तेदारों के साथ पैदल घर लौट रही थी। इस दौरान वह पीछे रह गई तो अंधेरे का फायदा उठाकर गांव के ही कालू और जीतू नाम के युवकों ने उसका किडनैप कर लिया। वारदात घर से करीब 200 मीटर दूर हुई।
दोनों आरोपियों ने उससे गैंगरेप किया और उसके हाथ, मुंह पर तलवार से हमला कर दिया। लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका भाई और मां मौके की तरफ दौड़े। बेटी खून से लथपथ बेहोश पड़ी थी। एक हाथ की दो अंगुलियां और अंगूठा कटे हुए थे। गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए।
घटना के बारे में पूछा तो पीड़िता ने आरोपी युवकों के के नाम बताए हैं। कालू उससे शादी के लिए दबाव बना रहा था। इनकार किया तो गैंगरेप कर मर्डर की कोशिश की।
परिजन उसे नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां से उसे बांसवाड़ा और फिर उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया। लड़की के सिर पर 18, मुंह पर 7 और हथेली में 6 कुल 31 टांके लगाए गए। जांच अधिकारी डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने बताया कि पीड़िता के मजिस्ट्रेट के सामने बयान करवाए। आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप और हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।