सागवाड़ा। क्षेत्र के गौरेश्वर सिलोही बड़गी दरियाटी सड़क मार्ग का पिछले एक साल से अधूरा पड़ा डामरीकरण कार्य प्रारंभ हुआ। इस मार्ग पर अधूरे कार्य और जगह-जगह बने खड्डों के कारण वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही थी।
वही दुपहिया वाहन चालकों को धूल के गुबार से भारी परेशानिया उठानी पड़ रही थी। स्थानीय निवासियों का कहना था कि सड़क पर मिट्टी धंसने और खतरनाक मोड़ों की वजह से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया था। वागड़ वॉरियर्स संयोजक नरेश पाटीदार ने इस समस्या को लेकर कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी व सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा से मिलकर डामरीकरण कार्य को शीघ्र पूरा कराने की मांग की थी।
उन्होंने खतरनाक मोड़ों को चौड़ा करने व रोड़ परिधी में आने वाले विद्युत लाईन पोल को हटवाकर रोड़ परीधि बाहर विद्युत पोल लगवाने की भी मांग की थी सड़क डामरीकरण कार्य के साथ ही सड़क किनारे विद्युत लाईन पोल भी परिधी बाहर लगवाने का कार्य हो रहा है़,ताकि जनता को सुरक्षित और सुगम मार्ग मिल सके।
वही कार्य प्रारंभ होने पर पाटीदार ने सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा व मंत्री बाबूलाल खराड़ी का भी क्षैत्र वासियों की ओर से आभार जताया।
