Axis Bank FD Rate : फिक्स डिपाजिट पर एक्सिस बैंक देगी सबसे ज़्यादा ब्याज

Axis Bank FD Rate

Axis Bank FD Rate : निजी क्षेत्र के शीर्ष ऋणदाताओं में से एक एक्सिस बैंक ने बल्क सावधि जमा पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें आज, 5 दिसंबर 2022 से प्रभावी हैं. परिवर्तन के बाद, बैंक वर्तमान में 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक की परिपक्वता वाली जमाओं पर ब्याज दर प्रदान कर रहा है जो 4.65% से लेकर 4.65% तक है. 6.30%.

7 दिनों से 14 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर बैंक अब 4.65% ब्‍याज देगा. 15 दिनों से 45 दिनों में परिपक्व वाली एफडी पर 5 फीसदी ब्‍याज मिलेगा. 46 दिनों से 6 महीने में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर 6.00 फीसदी की वार्षिक दर से ब्याज मिलेगा. 6 महीने से 9 महीने में परिपक्व होनी वाली जमाराशि पर 6.35 फीसदी ब्‍याज अब बैंक देगा.

ये वीडियो भी देखे

 

अब इतना मिलेगा ब्‍याज  Axis Bank FD Rate :
एक्सिस बैंक 9 महीने से 1 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.40 तो 1 साल से 13 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.00 फीसदी की दर से ग्राहकों को ब्‍याज मिलेगा. 13 महीने से 3 साल में परिपक्व होने वाली एफडी पर बैंक अब 6.80 फीसदी वार्षिक की दर से ब्‍याज देगा. 3 साल से 10 साल में परिपक्व होने वाली एफडी पर 6.30 फीसदी ब्‍याज ग्राहकों को मिलेगा.

 

नॉन कॉलेबल एफडी का ब्‍याज भी बढ़ा :
एक्सिस बैंक ने नॉन कॉलेबल एफडी की ब्‍याज दरों में संशोधन किया है. नॉन कॉलेबल एफडी वो एफडी होती हैं, जिन्‍हें मैच्‍योरिटी से पहले तुड़वाया नहीं जा सकता. 2 करोड़ से लेकर 5 करोड़ से कम रुपये की 30 दिनों से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर अब 5.00 फीसदी की दर से ब्‍याज देगा. 46 दिनों से 3 महीने में परिपक्व होने वाली एफडी पर 6.00 फीसदी तो 3 महीने से 6 महीने में परिपक्व होने वाली जमा पर 6.30 फीसदी ब्‍याज अब मिलेगा. 6 महीने से 9 महीने में परिपक्व होने वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर अब ग्राहकों को 6.55 फीसदी की दर से ब्‍याज मिलेगा.

एक्सिस बैंक ने 9 महीने से 1 साल की अवधि में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर 6.80 फीसदी की दर से ब्‍याज देने की घोषणा की है. इसी तरह 1 वर्ष से 1 वर्ष 5 दिन से कम अवधि में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर 7.20 फीसदी, 1 साल 5 दिन से 3 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 7 फीसदी और 3 साल से 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.80 फीसदी ब्याज मिलेगा.
 

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!