Banswara News: बांसवाड़ा शहर और आसपास के हाईवे पर राहगीरों से हो रही लूट की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए सदर पुलिस ने लुटेरी गैंग के दो नाबालिगों को डिटेन किया है। पूछताछ में उन्होंने 12 लूट की वारदातों को कबूला है। पुलिस ने उनके पास से एक स्पोर्ट्स बाइक भी जब्त की है। गैंग के तीन अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
लूट के लिए धमकी और चाकू का इस्तेमाल
डिप्टी गोपीचंद मीणा ने बताया कि गैंग के सदस्य 16 से 22 वर्ष के युवक हैं, जो मौज-मस्ती के लिए लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। वे स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर राहगीरों को रोकते, धमकाते और चाकू दिखाकर जेवर, मोबाइल और नकदी लूटते थे।
लूट के पैसों से पार्टी और चोरी की घटनाएं
पूछताछ में नाबालिगों ने कबूला कि वे लूट के पैसों से पार्टी करते थे, और रुपए खत्म होने पर फिर लूट करते। उन्होंने बकरा चोरी कर पार्टी करने की बात भी स्वीकार की है। लूटे गए मोबाइल मजदूरों को बेच देते थे।
पुलिस की सक्रियता से खुलासा
सदर थानाधिकारी बुधाराम बिश्नोई ने बताया कि अमथुन निवासी रमेश चरपोटा की रिपोर्ट के बाद टीम बनाई गई। लूट की वारदातों की जांच में दोनों नाबालिगों की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। डिटेन कर पूछताछ करने पर कई वारदातों का खुलासा हुआ।
वारदातों की प्रमुख घटनाएं
- उंडवेला हनुमानजी मंदिर के पास 27 हजार कैश, चांदी का कड़ा और मोबाइल लूटना।
- सुरपुर हाईवे पर युवक-युवती से मोबाइल, चांदी की चैन और 3 हजार नकदी लूटना।
- घाटोल में युवक-युवती से दो मोबाइल लूटना।
- बाड़ियागढ़ा गांव में मोबाइल छीनना।
- गागरी गांव में बाइक सवार से 2 हजार रुपए लूटना।
फिलहाल पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश और बाइक की वैधता की जांच में जुटी है।
