खेतों पर रखवाली करने जा रही युवती के साथ तीन युवक ने सामूहिक रूप से बलात्कार करने का प्रकरण दर्ज

सागवाड़ा। निकटवर्ती निवासी युवती 15 मई को दोपहर में खेती पर रखवाली करने जा रही जिसका एक नामजद तीन युवक ने सामूहिक रूप से बलात्कार कर खून से लतपत बेहोश हालत में छोड़कर जाने का प्रकरण दर्ज।

थाना प्रभारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया की निकटवर्ती निवासी एक पिता ने रिपोर्ट देते हुए बताया की उसकी पुत्री दिनाक 15 मई दिन में दोपहर करीब दो बजे खेतों पर रखवाली करने जा रही थी तभी सेलोता निवासी अनिल पुत्र मगु डाबी व अन्य दो साथीयो ने पुत्री को अकेला देख कर पकड़ लिया व मुंह पर रुमाल बाध दिया एवं तीनो व्यक्तियो ने बारी-बारी उसके साथ बलात्कार किया और निर्वसत्र बेहोश हालत में छोड़कर चले गये पुत्री को होश आया तो वह खून से लतपत हो कर घर आयी तथा बताया जिसे उसी हालत में नगर के राजकीय चिकित्सालय लाकर इलाज शुरू कराया परन्तु हालत गम्भीर होने से डूंगरपुर रेफर किया गया जहा राजकीय चिकित्सालय डूंगरपुर में इलाज चल रहा है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान पुलिस उपअधिक्षक विक्रम सिंह के जिम्मे किया।

Leave a Comment

CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!