2 भाइयों के सूने घर से सोने-चांदी के गहने चोरी, सास-बहू गई थी पीहर, ताला तोड़कर घुसे चोर; जेठ की बाइक ले गए

सागवाड़ा। थाना क्षेत्र में 2 भाइयों के सूने घर में चोरी की वारदात हुई। चोर घरों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के गहने और बाइक चुराकर ले गए। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

सीआई हिमांशु सिंह ने बताया कि मनीषा राव पत्नी रणजीत सिंह राव निवासी गोवाड़ी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मनीषा ने बताया कि 8 दिनों से वह अपने पीहर गलियाकोट गई हुई थी। 15 मई को उसकी सास सविता राव पत्नी ईश्वर सिंह राव भी अपने पीहर नंदोड़ चली गई। उसके पति रणजीत सिंह अहमदाबाद में मजदूरी करते हैं, इसलिए घर पर ताला लगा था। बुधवार को उसकी चचेरी सास वर्षा पत्नी नटवर सिंह राव का फोन आया। उन्होंने बताया कि उसके घर के ताले टूटे हुए है और घर का सामान भी बिखरा पड़ा है। इस पर वह अपने घर गोवाड़ी पहुंची तो तिजोरी का ताला भी टूटा हुआ था।

मनीषा ने बताया कि तिजोरी में रखी सोने की झुमकियां, सोने का टीका, कान की चेनें, 2 जोड़ी जुड़ा चोरी हो गए थे। उसके पड़ोसी जेठ पवन सिंह राव के घर का ताला भी टूटा हुआ था। उनके घर की तिजौरी का ताला भी टूटा हुआ था और घर का सामान बिखरा था। जेठ पवनसिंह के घर में उनकी बाइक रखी थी, जिसको चोर ले गए। चोर उसके जेठ के घर से भी सोने के गहने चुरा ले गए। सीआई ने बताया कि सूचना पर सागवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश कर रही है।

Leave a Comment

CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!