ये एक गलती कभी ना करें, डिलीट हो जाएगा फेसबुक, इंस्टाग्राम अकाउंट, सरकार ने लागू किया ये नया नियम

Government New Rule : सोशल मीडिया यूजर को लेकर सरकार शख्त हो गई और एक नया नियम लेकर आई जिसके तहत यूजर के अकाउंट को बिना सूचना के ही डिलीट कर दिया जाएगा। अगर आप फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट चलाते हैं तो सतर्क हो जाइए। वरना एक गलती से आपका अकाउंट परमानेंट डिलीट कर दिया जाएगा। बता दें कि सरकार यह नया नियम डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन की सिफारिश के बाद लेकर आई है, जिसमें बिना यूजर को सूचना दिए उनका सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा। यहां हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

कभी ना करें ये गलती

सरकार के नए नियम के अनुसार जिन यूजर्स ने बीते तीन साल से अपना सोशल मीडिया अकाउंट एक्सिस नहीं किया है या फिर इस अकाउंट के जरिए कोई पोस्ट नहीं किया है तो उन सभी के अकाउंट को सरकार हमेशा हमेशा के लिए डिलीट कर दिए जाएंगे। सोशल मीडिया को लेकर बने इस नियम को ईकॉमर्स कंपनियों, ऑनलाइन मार्केटप्लेस, गेमिंग कंपनियों और सभी सोशल मीडिया कंपनियों पर भी लागू किया जा सकता है। इससे भारत में नंबर ऑफ यूजर्स का भी आंकड़ा पता चल जाएगा।

किन यूजर्स को होगा इससे नुकसान

सरकार के इस नियम से उन यूजर्स को सबसे ज्यादा नुकसान होगा, जो महीनों-महीनों तक अपना अकाउंट ओपन नहीं करते हैं और एक बार जब अपने अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं, तो उसकी जगह नया सोशल मीडिया अकाउंट बना लेते हैं। अगर आपने भी ऐसे ही कई अकाउंट नहीं खोला है या अपने अकाउंट का पासवर्ड भूल गए है ओर नया सोशल मीडिया अकाउंट बना लिया है। अगर आपने भी ऐसे ही कई अकाउंट बनाएं हुए हैं, तो ये बात निश्चित है कि आपना पुराना बंद पड़ा अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा।

ये वीडियो भी देखे

कंपनियों की सलाह पर लिया गया फैसला

सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया कंपनियों की तरफ से सरकार को फीडबैक मिला था। जिसमें कहा गया है कि अगर कानून प्रवर्तन एजेंसी बंद पड़ें अकाउंट का आंकड़ा एकत्रित करना चाहती है तो वह तीन साल बाद अकाउंट बंद करके हासिल कर सकती है।

ad
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
92 lakh Indians in 6 countries of Middle East साइबर फ़्रॉड से बचने के लिए, ये उपाय अपनाए जा सकते हैं, जानिए क्या है? युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi