अब सर्दियों में आसानी से होगा पानी गर्म, Geyser की क़ीमत महज 3500 रूपये से शुरू

Water Geyser

 

Water Geyser
Racold Water Geyser 3L

सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है. सर्दिया आते ही Geyser की कीमते भी बढ़ने लग जाती है. आज की इस खबर मे हम आपको ऐसे गीजर के बारे मे जानकारी देगे, वही इस गीजर की कीमत भी काफी कम है. अक्सर लोगों में यह गीजर चर्चा का विषय बना रहता है.

घर पर लगवाएं ये शानदार Geyser

Racold 3L इस गीजर में काफी खासियते हैं परंतु इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे पानी गरम करने के लिए केवल कुछ समय की जरूरत होती है. इस गीजर की कीमत महज 3,500 रुपये है. फाइव स्टार रेटिंग होने की वजह से यह बिजली की भी काफी कम खपत करता है. इसका साइज भी अन्य गीजर से काफी छोटा है, जिस वजह से इसे आसानी से कहीं भी फिट किया जा सकता है.

डिजाइन और सेफ्टी के लिहाज से भी यह बेहतरीन है.

Water Geyser
Racold Water Geyser 6L
 

Racold Water Geyser 6L, 10L, 15L ऐसा ही एक गीजर है, जिसका इस्तेमाल घरेलू उपयोग के लिए किया जा सकता है. यह सर्दियों मे पानी आसानी से गरम कर देता है. इसकी कीमत अन्य गीजर की तुलना में थोड़ी ज्यादा है. इसे दीवार पर बड़ी आसानी से फिट किया जा सकता है बड़े घर या ऑफिस के लिए भी यह बेहतरीन है.

Water Geyser
Racold Water Geyser 10L
 

इस Water Geyser को भी 5-स्टार की पावर रेटिंग के साथ पेश किया जाता है और इसे 8 बार प्रेशर के साथ पेश किया जाता है, जो पानी को जल्दी गर्म करने में मदद करता है इसमें सेफ्टी के लिए एंडवांस थर्मोस्टेट और थर्मल कट-आउट प्रोटेक्शन, 5-इन-1 मल्टी-फंक्शन सेफ्टी वॉल्व दिया गया है।

Water Geyser
Racold Water Geyser 10L

 

Water Geyser
Racold Water Geyser 10L
Water Geyser
Racold Water Geyser 15L

यह Racold Water Geyser भी एक लोकप्रिय प्रोडक्ट है, जिसे यूजर्स ने 5 में से 4.3 स्टार की दमदार रेटिंग दिया है। आपके लिए यह Racold Water Geyser टाइटेनियम प्लस टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जाता है, जो बेहतर स्थायित्व और सहन करने की क्षमता है। इसमें टाइटेनियम तामचीनी कोटिंग और हीटिंग एलिमेंट के साथ विशेष डिजाइन टाइटेनियम स्टील टैंक है जो पानी की अशुद्धियों को रोकता है।

 
  • 5-स्टार की पावर रेटिंग
  • स्मार्ट बॉथ लॉजिक
  • हाई प्रेशर रेसिस्टेंस
  • 8 बार प्रेशर
  • थर्मल कट-आउट प्रोटेक्शन
  • 5-इन-1 मल्टी-फंक्शन सेफ्टी वॉल्व
इसलिए अगर आप इस वाटर हीटर को खरीदते है तो आपको ब्रांड के भरोसे के साथ हाई क्वालिटी का प्रोडक्ट भी मिलता है.  इस वाटर हीटर की खास बात करे तो इसमें आपको स्मार्ट टेक्नोलॉजी मिलती है  जो की ३० प्रतिशत तक आपकी बिजली की खपत कम करती है. और वारंटी की बात करें तो इस प्रोडक्ट पर आपको २ साल की वारंटी भी मिलती है. 
 

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जोड़ने के लिए

यहाँ क्लिक करे

 

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!