Ptron ने लॉन्च किया Nothing के लुक जैसा Earbuds, कीमत 1000 रुपये से भी कम अभी करे ऑर्डर

Ptron Earbuds

 

pTron की तरफ एक शानदार इयरबड्स लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 1000 रुपये से कम है। आइए जानते है इसके बारे में डिटेल…

pTron ने यूनीक डिजाइन वाला pTron Bassbuds Nyx इयरबड्स लॉन्च किया है। जो दिखने में बिल्कुल Nothing Earbuds जैसा दिखता है। इसमें यूनीट ट्रांसपेरेंट केस का इस्तेमाल किया गया है। यह इयरबड्स एक बेहद शानदार ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले चार्जिंग केस में आते हैं। बता दें कि कुछ इसी डिजाइन में Nothing Earbuds आता है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से..

pTron Bassbuds Nyx के स्पेसिफिकेशन्स
pTron Bassbuds Nyx के चार्जिंग केस में एक एलईडी डिस्प्ले मौजूद है, जो इयरबड्स केस में बैटरी लेवल को दिखाता है। इसमें स्लीक ड्यूल-कलर डिजाइन मिलता है। इयरबड्स में पावरफुल 10mm ड्राइवर दिया गया है, जो बैलेंस बेस, मिड और ट्रेबल परफॉर्मेंस के साथ आता है। इसमें एक इनोवेटिव चिपसेट सपोर्ट दिया गया है, जिसमें 50mm लो लेटेंसी सपोर्ट मिलता है। इयरबड्स को लैपटॉप और स्मार्टफोन से आसानी से कनेक्ट किया जा सकेगा।

कनेक्टिविटी और टच कंट्रोल्स
pTron Bassbuds Nyx में स्टेबल कनेक्टिविटी मिलती है। इयरबड्स में ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी ऑफर की जाती है। साथ ही पावरफुल टच कंट्रोल मिलता है। यूजर टच पैनल को टैप करके कॉल को रिजेक्ट और एक्सेप्ट कर सकते हैं। साथ ही म्यूजिक को प्ले और पॉज किया जा सकता है। इयरबड को मोनो मोड या स्टीरियो मोड दिया गया है।

परफॉर्मेंस और बैटरी
pTron Bassbuds Nyx इयरबड्स सिंगल चार्जिंग में 9 घंटे बैकअप के साथ आता है। इसे सिंगल चार्ज में 32 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। चार्जिंग के लिए इयरबड्स में टाइप सी पोर्ट और क्विक चार्ज फीचर दिया गया है। जिससे इयरबड्स को करीब एक घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा। इयरबड्स IPX4 टेक्नोलॉजी से लैस है।

pTron Bassbuds Nyx कीमत और उपलब्धता
pTron Bassbuds Nyx इयरबड्स की कीमत 1299 रुपये है। इसे Bassbuds Nyz स्टोर और Amazon से आज यानी 24 नवंबर से डिस्काउंट पर मात्र 999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Leave a Comment

CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!