धर्म परिवर्तन का मामला, 5 संदिग्ध गिरफ्तार, पुलिस कर रही जांच

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

बांसवाड़ा जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र के परतापुर कस्बे के संतपुरा मोहल्ले में धर्म परिवर्तन करवाने का मामला सामने आया है। सज्जनगढ़ क्षेत्र के इटावा के पांच व्यक्तियों पर आरोप है कि वे लोगों को एक-एक लाख रुपए का लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे थे।

ये वीडियो भी देखे

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

मामला तब प्रकाश में आया जब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और संदिग्धों को पकड़कर गढ़ी पुलिस को सौंपा। इसके बाद क्षेत्र के लांबी डूंगरी निवासी मोटाभाई उर्फ शंकर पुत्र लवजी ने इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत का विवरण:
मोटाभाई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार रात 12 बजे संतपुरा मोहल्ले में 5 से 8 लोग धर्म परिवर्तन करवा रहे थे। आरोप है कि वे ईसाई प्रार्थना करवा रहे थे और लोगों को एक-एक लाख रुपए, घरेलू सामान, कपड़े, और हर महीने आर्थिक सहायता देने का लालच दे रहे थे।

शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया कि आरोपियों ने हिंदू देवी-देवताओं के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उपस्थित लोगों पर ईसाई धर्म स्वीकार करने का दबाव बनाया। मौके पर बाइबल और ईसा मसीह की तस्वीरें बांटी जा रही थीं। एक व्यक्ति ने खुद को पादरी बताते हुए धर्मांतरण करवाने का प्रयास किया।

पुलिस कार्रवाई:
जांच अधिकारी एएसआई जयपाल सिंह ने बताया कि मौके से संदिग्ध परिस्थितियों में सज्जनगढ़ के इटाला गांव निवासी तोलसिंह गरासिया, सुरेश गरासिया, पप्पू गरासिया, राजेश गरासिया और मकन सिंह गरासिया को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस फिलहाल आरोपों की जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि पांचों संदिग्ध देर रात परतापुर क्षेत्र में क्यों मौजूद थे। जिन व्यक्तियों का कथित रूप से धर्म परिवर्तन कराया गया, उनसे भी पूछताछ की जाएगी।

शिकायतकर्ता और हस्ताक्षरकर्ता:
शिकायत पर शंकर के अलावा धुलजी डाबी, प्रकाश चंद्र, निर्मल पाटीदार, आशीष पटेल, अजीत सिंह बजरंगी, दिनेश चंद्र, और भरतनाथ रावल के हस्ताक्षर हैं।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। धर्म परिवर्तन और दबाव बनाने के आरोपों की पुष्टि होने पर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!