रहे हर खबर से अपडेट आज ही मेरा सागवाड़ा के WhatsApp चैनल को फॉलो करे

SBI Credit Card Rules : क्रेडिट कार्ड के नियम 1 जनवरी से बदल जाएंगे, नया नियम और अन्य डिटेल्स जानिए क्या है

SBI Credit Card Rules

 

SBI Cards & Payment Services ने कहा कि 6 जनवरी 2023, सिंपलीक्लिक कार्ड होल्डरों को जारी किए गए क्लीयरट्रिप वाउचर को ऑनलाइन खर्च माइलस्टोन तक पहुंचने पर केवल एक ही लेनदेन में भुनाया जाना चाहिए और इसे किसी अन्य ऑफर/वाउचर के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है.

SBI Credit Card Rules: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेस ने अपने सिंपलीक्लिक (SimplyCLICK) कार्डहोल्डरों के लिए कुछ रूल्स में संशोधन किया है. इस बात की जानकारी कंपनी ने वेबसाइट पर दी है. जानिए नया नियम.

SBI Credit Card Rules: साल 2022 खत्म होने में बस कुछ ही दिन बाकि हैं. ऐसे में नए साल की शुरुआत होते ही कई बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं. इस बीच HDFC Bank और SBI ने कार्डहोल्डरों के लिए क्रेडिट कार्ज नियमो में बादलाव किए हैं. 1 जनवरी से कुछ कार्डहोल्डरों के लिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड नियम (SBI Credit Card Rules) बदलने वाले हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेस ने अपने सिंपलीक्लिक (SimplyCLICK) कार्डहोल्डरों के लिए कुछ रूल्स में संशोधन किया है. इस बात की जानकारी कंपनी ने वेबसाइट पर दी है. वेबसाइट के मुतकाबिक, 6 जनवरी, 2023 में वाउचर और रिवॉर्ड प्वाइंट्स को रिडीम करने के दो नियमों में बदलाव किया जाएगा. आइए जानते हैं जनवरी में होने जा रहे इन बदलाव के बारे मे.

ये वीडियो भी देखे


6 जनवरी से होगा नया नियम लागू by SBI Credit Card Rules
SBI Cards & Payment Services ने कहा कि 6 जनवरी 2023, सिंपलीक्लिक कार्डहोल्डरों को जारी किए गए क्लीयरट्रिप वाउचर को ऑनलाइन खर्च माइलस्टोन तक पहुंचने पर केवल एक ही लेनदेन में भुनाया जाना चाहिए और इसे किसी अन्य ऑफर/वाउचर के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है.

इसी के साथ 1 जनवरी से Amazon.in पर सिंपलीक्लिक/सिंपलीक्लिक (SimplyCLICK/SimplyCLICK) के साथ ऑनलाइन खर्च पर रिवार्ड प्वाइंट के नियम भी बदल जाएंगे.

“Amazon.in पर ऑनलाइन खर्च पर 10 गुना रिवॉर्ड पॉइंट, सिंपलीक्लिक/सिम्पलीक्लिक एडवांटेज के साथ SBI कार्ड को 01 जनवरी 23 से संशोधित कर 5 गुना रिवॉर्ड पॉइंट कर दिया जाएगा. अपोलो 24X7, BookMyShow, क्लियरट्रिप, ईज़ीडायनर, लेंसकार्ट और नेटमेड्स पर आपके ऑनलाइन खर्च पर कार्ड पर 10 गुना रिवार्ड पॉइंट मिलेगा.”

 

रेंट के पेमेंट पर देना पड़ा है इनता ब्याज by SBI Credit Card Rules
15 नवंबर 2022 से SBI Card ने EMI लेनदेन पर संशोधित शुल्क और क्रेडिट कार्ज का रेंट के लिए इस्तेमाल करने पर नया शुल्क लगाया था.

dhanraj Jewellers

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
92 lakh Indians in 6 countries of Middle East साइबर फ़्रॉड से बचने के लिए, ये उपाय अपनाए जा सकते हैं, जानिए क्या है? युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi