SBI HDFC New Rules 2023 : करोड़ों ग्राहकों पर होगा असर,नहीं जाना तो होगा बड़ा नुकसान

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now
SBI HDFC New Rules 2023

 

SBI HDFC New Rules 2023 : बैंक की तरफ से क्रेडिट कार्ड फीस और रिवॉर्ड प्‍वाइंट प्रोग्राम में बदलाव क‍िया गया है. थर्ड पार्टी मर्चेंट के माध्‍यम से रेंट पेमेंट पर कुल रकम का 1 प्रत‍िशत देना होगा.


Credit Card Rules 2023 : यद‍ि आपका अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) या एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में और आपके पास संबंध‍ित बैंकों का क्रेडिट कार्ड भी है तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, दोनों ही बैंकों ने 1 जनवरी 2023 से क्रेड‍िट कार्ड से जुड़े न‍ियमों में बदलाव कर द‍िया है. इसके तहत ग्राहकों को पहले से ज्‍यादा लाभ और सुव‍िधाएं देने का मकसद है. क्रेड‍िट कार्ड यूज करने पर म‍िलने वाले र‍िवॉर्ड प्‍वाइंट पॉल‍िसी में बदलाव क‍िया गया है.

ये वीडियो भी देखे

रेंट पर लगने वाले शुल्क के न‍ियम में भी बदलाव :
प‍िछले द‍िनों क्रेडिट कार्ड के जर‍िये रेंट का भुगतान करने पर लगने वाले शुल्क के न‍ियम में भी बदलाव क‍िया गया है. दोंनों बैंकों ने 1 जनवरी 2023 से नए न‍ियमों को लागू कर द‍िया है. पहले हम आपको एचडीएफसी बैंक के नए न‍ियमों से जुड़ी जानकारी देते हैं. बैंक की तरफ से क्रेडिट कार्ड फीस और रिवॉर्ड प्‍वाइंट प्रोग्राम में बदलाव क‍िया गया है. थर्ड पार्टी मर्चेंट के माध्‍यम से रेंट पेमेंट पर कुल रकम का 1 प्रत‍िशत देना होगा. बैंक के मुताब‍िक रेंट पेमेंट के सभी कार्डों पर रिवॉर्ड प्‍वाइंट नहीं मिलेंगे. एजुकेशन संबंधी ट्रांजेक्‍शन पर रिवार्ड प्‍वाइंट नहीं मिलेंगे.

रिवॉर्ड प्‍वाइंट स‍िस्‍टम में चेंज क‍िया गया :
एचडीएफसी के कार्ड से यद‍ि आप क‍िसी दूसरे देश में जाकर भारत में स्थित क‍िसी व्‍यापारी से या भारतीय मुद्रा में लेनदेन करते हैं. लेकिन वह विदेश में रज‍िस्‍टर्ड हैं तो एक प्रत‍िशत डायनमिक और स्टेटिक कनवर्जन मार्कअप लिया जाएगा. होटल और टिकट बुकिंग पर एचडीएफसी की तरफ से रिवॉर्ड प्‍वाइंट स‍िस्‍टम में चेंज क‍िया गया है. एसबीआई की तरफ से भी क्रेडिट कार्ड पर म‍िलने वाले रिवॉर्ड प्‍वाइंट स‍िस्‍टम को बदला गया है.

ऑनलाइन खर्च पर 10 गुना रिवार्ड प्‍वाइंट :
एसबीआई (SBI) के अनुसार ई-कॉमर्स वेबसाइट से ऑनलाइन शॉप‍िंग पर मिलने वाले रिवार्ड प्‍वाइंट में बदलाव क‍िया गया है. एसबीआई कार्ड की तरफ से BookMyShow, Cleartrip, Apollo 24X7, EazyDiner, Lenskart और Netmeds पर ऑनलाइन खर्च पर 10 गुना रिवार्ड प्‍वाइंट देना जारी रखेगा. एसबीआई (SBI) की तरफ से पहले ही 15 नवंबर 2022 से प्रोसेस‍िंग फी के चार्ज को र‍िवाइज क‍िया गया है. इसके अलावा सभी मर्चेंट ईएमआई पर प्रोसेस‍िंग फीस को 199 रुपये + टैक्स कर दिया गया है. यह चार्ज पहले 99 रुपये+टैक्स था.

 

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!