डूंगरपुर/धंबोला थाना क्षेत्र में एक 6 साल की मासूम के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। आरोपी पड़ोसी चॉकलेट देने का लालच देकर उसे घर में ले गया। उसके बाद रेप किया। इसके बाद नाबालिग को डराया धमकाया। नाबालिग पीड़िता ने अपने घर जाकर मां को पूरा वाकया बताया। इस पर नाबालिग पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
धंबोला थाने में दर्ज मामले में नाबालिग की मां ने बताया कि उसके पति गुजरात में मजदूरी करते हैं। उसके 1 बेटा और 3 बेटियां हैं। 19 फरवरी को वह खेतों पर गई। करीब 12 बजे वह वापस घर आई। उस समय 6 साल की एक बेटी घर पर नहीं थी, जबकि बेटा और 2 बेटियां घर पर खेल रहे थे। कुछ देर बाद बेटी रोती हुई घर आई। उसे बैठाकर पूछा तो उसने पूरी घटना बताई।
6 साल की मासूम को आरोपी ने अपनी दुकान पर बुलाकर चॉकलेट देने का लालच दिया। इसके बाद आरोपी उसे घर के अंदर ले गया, जहां आरोपी ने उसके कपड़े उतारकर रेप किया। मासूम के चिल्लाने पर उसने दूसरी चॉकलेट देकर उसे डराया धमकाया और भगा दिया। इस पर महिला ने पूरी घटना अपने पति को बताई। वहीं, महिला अपनी मासूम बेटी को लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने रेप का केस दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।