छोटी दिवाली पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पीटकर किया बड़ा धमाका, देशभर में जले जीत के दीये
IND vs PAK, T20 World Cup 2022: आखिरी गेंद पर अश्विन ने चौका लगाकर भारत को 4 विकेट से धमाकेदार जीत दिला दी. भारत की जीत में कोहली का विराट धमाका देखने को मिला,. कोहली ने नाबाद 82 रन की साझेदारी की और भारत को जीत दिला दी
IND vs PAK, T20 World Cup 2022: भारत की धमाकेदार जीत
The KING is back 👑
Take a bow, Virat Kohli 🙌#T20WorldCup | #INDvPAK pic.twitter.com/OdAnbmso0h
— ICC (@ICC) October 23, 2022
How’s the heart rate?!🤯
What an absolute thriller at the ‘G.
An 82 run haul from Virat Kohli saw India take the win on the final ball to beat Pakistan by four wickets in front of a huge crowd. #T20WorldCup #INDvPAK
Photo: SURJEET YADAV/AFP via Getty Images pic.twitter.com/MpDXgkHWsd
— Melbourne Cricket Ground (@MCG) October 23, 2022
IND vs PAK, T20 World Cup 2022: आखिरी गेंद पर अश्विन ने चौका लगाकर भारत को 4 विकेट से धमाकेदार जीत दिला दी. भारत की जीत मे कोहली का विराट धमाका देखने को मिला,. कोहली ने नाबाद 82 रन की पारी खेली. और भारत को जीत दिला दी. विराट के अलावा हार्दिक पंड्या ने भी कमाल की पारी खेली, दोनों के बीच 113 रनो की साझेदारी हुई जिसने मैच का पासा ही पलट कर रख दिया. हार्दिक ने 37 गेंद पर 40 रन की पारी खेली, वही, विराट ने 53 गेंद पर 82 रन बनाए जिसमे 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. आखिरी 3 ओवर मे भारत ने 48 रन बनाकर धमाकेदार जीत दर्ज की पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ और मोहम्मद नवाज को 2-2 विकेट मिले.
इससे पहले पाकिस्तान ने पहले खेलते 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए थे! पाकिस्तान की ओर से शान मसूद ने अर्दशतक जमाया औऱ साथ ही इफ्तिखार अहमद ने तेजी से रन बनाकर भारत के गेंदबाजों को परेशान किया. मसूद ने 42 गेंद पर 52 रन की पारी खेली तो वहीं इफ्तिखार अहमद ने 34 गेंद पर 51 रन बनाए, भारत की ओर से हार्दिक औऱ अर्शदीप को 3-3 विकेट मिला वही, भुवी और शमी के खाते मे 1 -1 विकेट आए वही,
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटीकपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
भारत की धमाकेदार जीत
IND vs PAK, T20 World Cup 2022: आखिरी गेंद पर अश्विन ने चौका लगाकर भारत को 4 विकेट से धमाकेदार जीत दिला दी, भारत की जीत मे कोहली का विराट धमाका देखने को मिला
कोहली ने नाबाद 82 रन की साझेदारी की और भारत को जीत दिला दी. विराट के अलावा हार्दिक पंड्या ने भी कमाल की पारी खेली, दोनो के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई जिसने मैच का पासा ही पलट कर रख दिया. हार्दिक ने 37 गेंद पर 40 रन की पारी खेली वही, विराट ने 53 गेंद पर 82 रन बनाए जिसमे 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. आखिरी 3 ओवर में भारत ने 48 रन बनाकर धमाकेदार जीत दर्ज कर ली.