– शुभकामनाएं देने पहुँचे हज़ारों लोग, आचार्य सुंदर सागर महाराज ससंघ ने आशीर्वाद दिया
सागवाड़ा। नवरात्रि के शुभ अवसर पर सागवाडा की सबसे विश्वसनीय और प्रतिष्ठित एच केसरीमाल ज्वेलर्स के नव निर्मित प्रतिष्ठान का शुभारंभ हुआ। सागवाडा में चतुर्मास कर रहे आचार्य सुंदर सागर महाराज ससंघ ने आशीर्वाद दिया। प्रेरणा शाह ने फ़ीता काटकर नव निर्मित प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया।
अतिथियों का स्वागत प्राशु -सूची शाह, कीर्ति शाह – दीपिका शाह ने किया। आभार आशीष और सुरभी गांधी ने माना। इस दौरान सांसद कनकमल कटारा दिनेश खोडनिया, भाजपा प्रत्याशी शंकर डेचा, नरेंद्र खोडनिया, उद्योगपति दीनबंधु त्रिवेदी, प्रधान ईश्वर सरपोटा, सीआई हरेंद्र सिंह, कुलदीप गांधी, पवन गोवाडिया, नितिन शाह, वैभव गोवाडिया, राहुल शाह, डा. रविन्द्र मेहता, सुभाष गोवाड़ीया, कुसुम कांत डेवडीया, कनकमल गोवाड़ीया, रजत गोवाडिया, प्रभा मेहता, डा. हर्ष जैन, डा. दिव्या जैन, डा. कृतिश जैन, भूपेंद्र सिंह, अजय सिंह, हेमंत सुथार, आर.के जून, नवीन, विपिन मुंबई वाले, लोकेश पाटीदार, डा. चेतना जैन, डा. विपिन शाह, डा. हमेंद्र पाटीदार, डा. विनोद पाटीदार, सन्नी गोवाडिया सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रतिष्ठान से जुड़े क्षेत्र के हज़ारों लोग शुभकामनाएं देने पहुँचे। यहां सोने और चाँदी ज्वेलरी की नई डिज़ाइन देख हाथोहाथ ख़रीदारी भी की।