डूंगरपुर में रात को बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी और बारिश के बाद सुबह साफ आसमान

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

Dungarpur Weather : डूंगरपुर जिले में शुक्रवार देर रात मौसम ने अचानक करवट ली। रात करीब 3 बजे के बाद तेज हवाओं के साथ आंधी चली और आसमान में बिजली कड़कने लगी। इसके कुछ ही देर बाद हल्की बारिश शुरू हुई, जो करीब 20 मिनट तक जारी रही।

ये वीडियो भी देखे

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

दिनभर की तेज गर्मी और उमस के बाद आई इस बारिश से मौसम ठंडा हो गया और लोगों को कुछ राहत मिली। रात के शुरुआती हिस्से में गर्म हवाएं चलती रहीं, लेकिन साढ़े 3 बजे के बाद हवा के रुख के साथ धूल, पत्ते और मिट्टी उड़ने लगी।

फिर बारिश की हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई। बारिश थमने के बाद भी आसमान में बादल गरजते रहे। शनिवार सुबह होते ही आसमान साफ हो गया और सूरज की किरणें निकल आईं। हालांकि, धूप निकलते ही गर्मी का असर भी महसूस होने लगा।

मौसम विभाग ने शनिवार को जिले में आंधी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!