इडली
खाने में स्वादिष्ट और सेहत के लिए फायदेमंद इडली एक अच्छा ब्रेकफास्ट ऑप्शन है. यह हल्का ब्रेकफास्ट है और आसानी से पच भी जाता है. बुरे पाचन से वजन बढ़ने का खतरा रहता है, वहीं इडली पाचन को अच्छा रखती है
ओट्स
फाइबर से भरपूर ओट्स (Oats) को भी बेली फैट लॉस डाइट का हिस्सा बनाया जा सकता है. इसे खाने के कई तरीके हैं, आप इसे चटपटा भी बना सकते हैं और मीठा भी. पेट की चर्बी कम करने के लिए ओट्स खाने का एक अच्छा तरीका है इसे दही में मिलाकर 1-2 फल डालकर खाना.