सागवाड़ा/एक महिला की ओर से दो दूसरी महिलाओं का अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर स्टेटस रखकर वायरल करने पर प्रकरण दर्ज कराया है। महिला ने रिपोर्ट देकर बताया कि 5 दिसंबर को उसके परिचित से जानकारी मिली कि उसका व उसकी एक महिला मित्र का अश्लील फोटो बनाकर एक अन्य महिला ने अपने सोशल मीडिया पर स्टेटस रखा है।
जिस पर संबंधित महिला के घर पर गए तो उस महिला ने अपने भानजे से स्टेटस डिलीट करवाया। उसको यह फोटो कहा से मिली, इसकी जानकारी मांगने पर आरोपी महिला झगड़ा करने लगी । उसने धमकी देते हुए कहा कि अभी तो स्टेटस ही रखा है ज्यादा किया तो और वायरल कर दूंगी। इसके बाद पीड़िता वापस आ गई और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
ये वीडियो भी देखे
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!