सागवाड़ा। युवा मंडल यादव समाज गामोठवाड़ा के संयोजन में समाज के बच्चों के लिए बुधवार को निशुल्क कोचिंग सेंटर एवं लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। साथ ही युवा मंडल यादव समाज गामोठवाड़ा की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्ष वार्ड पार्षद विशाल यादव, मुख्य अतिथि गुलाबजी यादव, विशिष्ठ अतिथि धूलजी, नारायण, हरजी, मणिलाला, शंकरलाल, गिरीश, डॉ नाथूलाल, गजेंद्र, महिला मंत्री अमृत देवी, रम्भा देवी, कला देवी, कुरी देवी रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कोचिंग सेंटर एवं लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। साथ ही युवा मंडल के नव निर्वाचित
अध्यक्ष लालशंकर के साथ ही अन्य पदाधिकारी मणिलाल, विशाल, तुलसीराम, भरत, अमृतलाल, विजय, देवीलाल, अशोक, सुरेश, भुवनेश, शंकरलाल, दिनेश, विनोद, जगदीश, रमेश, कुंदन, कचरू, गंगाराम, अरविंद, जगदीश अमृत देवी, कुरी देवी, रम्भा देवी, कला देवी, कमला देवी, मधु देवी को पद की शपथ दिलाई। अतिथियों का स्वागत दिनेश ने किया। संचालन भुवनेश ने किया और आभार विनोद यादव ने जताया। इस अवसर पर कुंदन,भरत, मोहन, भूपेन, अशोक, गोविंद, कुलदीप, रमेश, वेलजी, अजय, प्रशांत, दीपक, मुकेश, राहुल, राकेश, दिनेश, कौशीक, अमृतलाल, आशा, मधु, वीना, तुलसी, रुक्मणि, स्मभा, मुन्नी, सुनीता सहित समाजजन मौजूद रहे।