सवगढ़ फला जाफरा में एक युवक ने फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। पिता को फंदे पर लटका देख बेटी की चीख पुकार निकल गई।
दोवड़ा थाना क्षेत्र के सवगढ़ फला जाफरा में एक युवक ने फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। पिता को फंदे पर लटका देख बेटी की चीख पुकार निकल गई। घटना की सूचना मिलने पर लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
दोवड़ा थानाधिकारी हेमंत चौहान ने बताया कि हलिया पुत्र रूपा अहारी मीणा निवासी सवगढ़ फला जापरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। हलिया ने बताया कि उसका बेटा नारायण अहारी (35) उसके घर में रहता था। शुक्रवार को नारायण की पत्नी विमला उसके 3 बच्चो को साथ लेकर पीहर फुलेर वर्धा गई थी। शाम के समय वे वापस आ गए थे। शनिवार सुबह घर के सभी लोग काम में व्यस्त थे। उस समय नारायण ने घर के अंदर फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। नारायण की बेटी गजली घर गई तो दरवाजा अंदर से बंद था। उसने घर के जाली से देखा तो पिता नारायण फंदे पर लटका हुआ मिला। उसकी आवाज सुनकर दादा हलिया दौड़कर आया। जाली से देखने पर नारायण फंदे पर लटका हुआ मिला। दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो नारायण की मौत हो गई थी। मृतक मजदूरी करता था।
घटना की सूचना पर दोवड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव को फंदे से नीचे उतारा। वहीं नारायण की मौत पर परिवार के लोग फूट फूटकर रोने लगे। शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।