कहा- मैं दलित हूं, इसलिए मंत्री परसादी और महेश जोशी मेरे काम नहीं करते
जयपुर।कठूमर से कांग्रेस विधायक बाबूलाल बैरवा ने स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा और जलदाय मंत्री महेश जोशी के खिलाफ काम नहीं करने पर मोर्चा खेल दिया है। बाबूलाल बैरवा ने कहा, मैं चार बार का विधायक हूं, स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा और जलदाय मंत्री महेश जोशी मेरे काम नहीं करते। मैं दलित विधायक हूं, शायद इसलिए परसादी मेरे काम नहीं करते, और तो कोई कारण समझ नहीं आता। महेश जोशी भी केवल झांसा देते हैं, मेरा कोई काम नहीं करते। स्वास्थ्य मंत्री का बेटा विभाग चला रहा है। बाबूलाल बैरवा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
बैरवा ने कहा- मैं चौथी बार विधायक हूं और मेरा कोई काम परसादी लाल मीणा नहीं करता है। मैं शेड्यूल कास्ट का आदमी हूं, इसलिए वह मेरा काम नहीं करता है। उससे ज्यादा सीनियर हूं। उससे ज्यादा और पहले मैं विधायक बना लेकिन मेरा कोई काम नहीं करता है। मैंने मेरे बेटे को भेजा, जो उपाध्यक्ष भी है उसे भगा दिया। स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल का बेटा विभाग चला रहा है। रघु शर्मा ने भी काम नहीं किए थे लेकिन मेरे आवाज उठाते ही दूसरे दिन ही सरेंडर हो गए थे।
बैरवा बोले- केवल झांसा देते हैं काम नहीं करते
बैरवा ने कहा- मेरे इलाके में अस्पताल, सब सेंटर कुछ नहीं खोले। मेरे इलाके में सैकड़ों पद खाली हैं। डॉक्टर नहीं हैं। मुख्यमंत्री और प्रभारी को कई बार कह दिया लेकिन काम नहीं हुए। जलदाय मंत्री महेश जोशी भी कोई काम नहीं करते। मेरे क्षेत्र में एक्सईएन लगाना है, स्टाफ लगाना है। कठूमर में एक्सईएन का नया ऑफिस खोला है लेकिन वहां अब तक कुछ नहीं हुआ। मैं 20 बार मिल चुका हूं। मंत्री बोल देते हैं लेकिन काम नहीं करते हैं। मेरा काम तो महेश जोशी और परसादी लाल मीणा ही नहीं करते, बाकी मंत्री तो करते हैं। हर साल 40 हैंडपंप मिलते थे लेकिन जलदाय मंत्री ने आठ भी नहीं दिए। पिछले बजट में मुख्यमंत्री ने हैंडपंप घोषित किए थे, लेकिन यह दूसरा बजट आने को है, साल भर निकल गया, अब तक काम नहीं हुआ।
WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now
