सागवाडा में प्रशासन का चला पीला पंजा, सरकारी भूमि से हटाया अतिक्रमण
सागवाडा। नगर के बाहुबली कॉलोनी के पास सरकारी भूमि पर सालो से हुए अतिक्रमण सोमवार को सागवाडा प्रशासन की ओर से हटाने की कार्रवाई की गई | सागवाडा एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया | उपखंड अधिकारी बाबूलाल जाट ने बताया कि सागवाडा … Read more