लोकसभा आम चुनाव 2024 के 26 अप्रैल को होने वाले मतदान
डूंगरपुर। लोकसभा आम चुनाव 2024 के 26 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस पर विधानसभा क्षेत्र सागवाड़ा -160 के भाग संख्या 68 के मतदान बूथ राउप्रावि छत्रपुरा मे एक साथ चार पीढि़यां मतदान करेंगी जिसमें मतदाता सूची क्रमांक 281 अनुभाग दो स्कूल फला पर दर्ज पूंजा खेमजी 90 वर्ष, क्रमांक 287 के सोहन पूंजा ,क्रमांक 278 के शिवराम सोहन तथा क्रमांक 279 पर दर्ज ऋतिक शिवराम 18 वर्ष अपने दादा पर दादा के साथ में मतदान करेंगे। बीएलओ मोतीराम मकवाणा ने इसके लिये उत्साहित मतदाता परिवार जनों कों निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता मार्गदर्शिका व जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी मतदाता पर्ची का वितरण किया।