Malmas 2023 : सूर्य का राशि परिवर्तन शनिवार को होगा। जिससे मलमास लगने के कारण 16 दिसंबर 2023 से लेकर नए साल 2024 की 15 जनवरी तक सभी शुभ कार्य और प्रसंग नहीं हो सकेंगे। जिसके तहत खाद मुहूर्त, गृह प्रवेश, विवाह समारोह, जनेऊ संस्कार, सगाई आदि शुभ कार्य नहीं किए जा सकेंगे।
ये भी पढ़े : कहीं आपके नाम से तो नही चल रहा फ़र्जी सिम? सरकार ने जारी किया वेबसाइट अभी करें चेक, एक क्लिक मे हो जायेगा बंद
16 दिसंबर को अपराह्न 3 बजकर 58 मिनट पर सूर्य वर्तमान वृश्चिक राशि से धनु राशि पर परिभ्रमण करेंगे। सूर्य के इस राशि परिवर्तन को धनु संक्रांति भी कहा जाता है। ज्योतिषविद पं. हिंद किशोर जोशी ने बताया कि सूर्य का राशि परिवर्तन 15 जनवरी तक प्रभावी रहेगा। इस अवधि को मल मास भी कहा जाता है।
ये वीडियो भी देखे