जयपुर। अलवर पहुंची भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के तीसरे दिन उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि 2003 में वसुंधरा राजे का ग्लैमर था, ऐसा लीडर लीड करता है तो उसका आकर्षण होता है।पूनिया ने यह भी कहा कि कांग्रेस के तरह भाजपा में सीएम फेस को लेकर कोई झगड़ा नहीं है।
यहां आलाकमान मजबूत है। जिसके माथे पर तिलक लग जाएगा वही सीएम बनेगा और पार्टी में कोई चूं भी नहीं करेगा।परिवर्तन यात्रा को लेकर अलवर सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी, बीजेपी जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, हाउसिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन अजयपाल और प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण बगड़ी भी मौजूद थे।
लाल डायरी पर पूनिया ने कहा- उसमें धुआं था तो आग भी निश्चित रूप से होगी। पार्टी का इसमें कोई सरोकार नहीं है।कांग्रेस ने अपने पाप पर पर्दा डालने के लिए मैनेज किया होगा। जब राजेंद्र गुढ़ा कांग्रेस से बाहर हो गए तो हर आदमी कहीं न कहीं जाता है इसलिए शिव सेना में चले गए। लाल डायरी में आगे के पन्नों पर भाजपा नेताओं के नाम के सवाल पर कहा कि यह सिर्फ पॉलिटिकल गॉसिप है और कुछ नहीं।