Rajasthan Weather Today : पश्चिमी विक्षोभ के बढ़ते असर से डूंगरपुर में शनिवार को मौसम का मिजाज बदल गया। ठंड के बीच आसमान में बादल छाए रहे। जिले में कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जिससे ठंड का असर बढ़ गया है। डूंगरपुर में न्यूनतम पारे में 4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
Dungarpur Weather Today : डूंगरपुर जिले में पिछले एक सप्ताह से सर्दी का असर बढ़ गया है। जिले में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया है। शनिवार सुबह दिन खुलते ही आसमान में बादल छाए रहे। ठंड का असर बरकरार रहा। सुबह 8 बजे न्यूनतम पारा 4 डिग्री बढ़कर 15 डिग्री पर रहा। वहीं साढ़े 8 बजे बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला और बूंदाबांदी शुरू हो गई। ठंड के बीच आसमान से बारिश की बूंदे गिरने लगी। करीब 5 मिनट तक मामूली बूंदाबांदी हुई। इससे ठंड का असर बढ़ गया। सर्दी से बचाव के लिए लोग ऊनी कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं। कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर गौरीशंकर कटारा ने कहा कि ठंड और मामूली बूंदाबांदी से फसलों को फायदा होगा।