डूंगरपुर/चौरासी थाने इलाके में लुटेरी दुल्हन शादी के 48 घंटे बाद ही ढाई लाख कैश और 1 लाख से गहने लेकर फरार हो गई। मामले में गुजरात की रहने वाली लुटेरी दुल्हन सहित 7 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चौरासी थानाधिकारी अमृतलाल ने बताया कि विकासनगर निवासी ललित (34) पुत्र गोतमलाल पाटीदार ने सीमलवाड़ा कोर्ट में परिवाद पेश किया। कोर्ट के आदेश पर चौरासी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है। ललित ने बताया कि 11 अगस्त को उसकी शादी किंजल पुत्री बिनु भाई पटेल निवासी गाबट जिला अरवल्ली गुजरात के साथ सामाजिक रीति रिवाज के साथ हुई थी। शादी के 2 दिन बाद वह और उसकी मां रामप्यारी दोनों ही अपनी मौसी के घर करावाड़ा गांव गए थे। पत्नी किंजल घर पर अकेली थी।
शाम के समय मां और वे दोनों वापस घर लौटे। उस समय पत्नी किंजल घर पर नहीं थी। इस पर फोन लगाकर उससे पूछा तो मां गीता बेन पत्नी वीनू भाई पटेल, संजय पुत्र विनोद भाई पटेल निवासी गाबट जिला अरवल्ली गुजरात, अंकित भाई चौधरी पत्नी का मौसेरा भाई धनराज सिंह झाला, दलाल बाबू भाई और दलाल दरबार पुत्र हुरजी डेंडोर निवासी राणा का वाटा विकासनगर के साथ अपने पीहर चले जाने की बात बताई और जल्द वापस आने की भी बात कही, लेकिन उसे शक होने पर घर के अलमारी की तिजोरी खोलकर देखी।
उसमें रखे 2 लाख 50 हजार रुपए नहीं मिले। वही 10 हजार रुपए की चांदी की पायजेब, पौने 2 तोला की सोने की चैन भी नहीं थी। जिसे पत्नी और उसके साथ आए लोग ले गए। कैश और जेवरात नहीं मिलने के बारे में पत्नी से फोन पर बात की तो उसने वापस घर आकर बात करने के बारे में कहा, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। मामले में अब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।