राजस्थान के इन कांग्रेस नेताओं को दिल्ली चुनाव में मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानें लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल?

Rajasthan Politics: दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने राजस्थान के लगभग 35 वरिष्ठ नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।

Rajasthan Politics: दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने राजस्थान के लगभग 35 वरिष्ठ नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें सांसद, विधायक, पूर्व विधायक और पार्टी पदाधिकारी शामिल हैं। ये नेता दिल्ली की अलग-अलग विधानसभा सीटों पर को-ऑर्डिनेटर के रूप में चुनावी रणनीति और प्रचार अभियान की जिम्मेदारी संभालेंगे। पार्टी ने इन नेताओं को रोजाना रिपोर्टिंग के निर्देश दिए हैं, ताकि चुनाव अभियान में किसी भी तरह की कमी न रहे।
चार सांसदों को मिली बड़ी जिम्मेदारी
पार्टी ने राजस्थान के चार सांसदों को प्रमुख सीटों पर को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया है

  • कुलदीप इंदौरा (गंगानगर सांसद) – बिजवासन
  • राहुल कस्वां (चूरू सांसद) – नजफगढ़
  • भजनलाल जाटव और जाहिदा खान – सीमापुरी
  • संजना जाटव – दिल्ली की अन्य प्रमुख सीटों पर चुनाव प्रबंधन

10 विधायकों को सीट वार जिम्मेदारी

राजस्थान के 10 विधायकों को दिल्ली की विभिन्न सीटों पर को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है। अशोक चांदना को कस्तूरबा नगर, रफीक खान को मुस्तफाबाद, अमीन कागजी को सीलमपुर, जाकिर हुसैन गैसावत को बल्लीमारान, मुकेश भाकर और मनीष यादव को नांगलोई जाट, इंद्रा मीणा को शकुर बस्ती, रामनिवास गावड़िया को बुराड़ी, रीटा चौधरी को दिल्ली कैंट और शिखा मील बराला को ग्रेटर कैलाश की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

लोकसभा-विधानसभा के प्रत्याशियों को मिली जिम्मेदारी

  • करण सिंह उचियारड़ा (जोधपुर) – मुस्तफाबाद
  • अर्चना शर्मा (मालवीय नगर) – विश्वास नगर
  • संगीता बेनीवाल (पाली) – आदर्श नगर
  • राजेंद्र मूंड (लूणकरणसर) – मुंदका
  • पुष्पेंद्र भारद्वाज (सांगानेर) – बदरपुर

11 पूर्व विधायकों को मिला टास्क

कांग्रेस ने अपने अनुभवी नेताओं को भी शामिल किया है। ममता भूपेश को अंबेडकर नगर, प्रमोद जैन भाया को बल्लीमारान, रामलाल जाट और नसीम अख्तर इंसाफ को मटियामहल, जाहिदा खान को सीमापुरी, अशोक बैरवा को देवली, चेतन डूडी को छतरपुर, इंद्राज गुर्जर को घोंडा, रमेश खंडेलवाल को शालीमार बाग, गंगासहाय शर्मा को त्रिनगर, प्रशांत बैरवा को मोती नगर, राजकुमार शर्मा की मटियाला की जिम्मेदारी मिली है।

इन पार्टी पदाधिकारियों की भी मिली जिम्मेदारी

  • देशराज मीणा – शालीमार बाग
  • हिम्मत सिंह गुर्जर – करावल नगर
  • जियाउर्रहमान – राजौरी गार्डन
  • बलराम यादव – तिमारपुर
  • फूल सिंह ओला – महरौली
  • बिश्नाराम सिहाग – द्वारका

गौरतलब है कि कांग्रेस ने चुनाव अभियान को प्रभावी बनाने के लिए राजस्थान के अनुभवी नेताओं और युवा नेतृत्व को दिल्ली चुनावों में जिम्मेदारी दी है। पार्टी इन नेताओं के अनुभव और क्षेत्रीय प्रभाव का उपयोग कर दिल्ली में अपने संगठन को मजबूत करना और चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करना चाहती है। अब कांग्रेस की यह रणनीति क्या रंग लाएगी, यह तो समय बताएगा, लेकिन राजस्थान के नेताओं की सक्रिय भागीदारी से नई हलचल जरूर देखने को मिल सकती है।

ये वीडियो भी देखे

ad
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
92 lakh Indians in 6 countries of Middle East साइबर फ़्रॉड से बचने के लिए, ये उपाय अपनाए जा सकते हैं, जानिए क्या है? युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi