Shubh Vivah Muhurat Date 2023 : 15 जनवरी से खरमास खत्म हो गया है। 15 जनवरी से शुरू होकर 13 मार्च तक कई शुभ मुहूर्त हैं, 13 मार्च से 6 मई तक फिर तारा अस्त होने की वजह से शादियां नहीं होंगीष 14 फरवरी के मुहूर्त की सबसे अधिक डिमांड है लेकिन आतिशबाजी पर संशय रहेगा।
Shubh Vivah Muhurat Date 2023 : खरमास खत्म होते ही एक महीने बाद शादियों का सीजन 15 जनवरी से लौट रहा है। रविवार को काफी संख्या में शादियां होने जा रही हैं, जिससे शहनाइयों की धुन भी सुनाई देने लग जाएंगी। शादियों के साथ ही जो लोग गृह प्रवेश, जनेऊ आदि शुभ कार्य करना चाह रहे हैं तो वह भी अब कर सकते हैं। खरमास के खत्म होते हैं शादियों के लिए बुकिंग भी तेज हो गई हैं और इस बार कई शुभ मुहुर्त निकले हैं। इस बीच राजधानी में दिल्ली सरकार की तरफ से आतिशबाजी पर लगी रोक खत्म हो चुकी है। ऐसे में यदि शादियों के इस सीजन में आतिशबाजी हुई तो प्रदूषण और अधिक परेशान कर सकता है। बता दें कि 16 दिसंबर को सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करते हैं खरमास लग गया था। खरमास में शुभ व मांगलिक कार्य वर्जित किए जाते हैं।
14 जनवरी से खरमास खत्म
14 जनवरी तक खरमास के कारण हिंदू धर्म में शादियां वर्जित थीं। अब जनवरी से मार्च तक शादियों के कई बड़े मुहूर्त आ रहे हैं। बैंक्वेट हॉल संचालकों के अनुसार, हर मुहूर्त पर राजधानी में 15 से 25 हजार तक शादियों का अनुमान रहता है। मार्च के मुहूर्तों पर पहले ही ज्यादातर जगहों पर बुकिंग हो चुकी है। शादियों में मेहमानों की संख्या भी अच्छी-खासी है। शादियों में होने वाला खर्च भी बढ़ गया है।
5 से 6 बुकिंग्स एक दिन में
बैंड संचालक प्रतीक यादव ने बताया कि कई मुहूर्तों पर काफी अधिक बुकिंग्स हैं। इसकी वजह से उन्हें स्टाफ और इक्विपमेंट्स भी बढ़ाने पड़े हैं। साथ ही, लोग अब बैंड वालों की ड्रेस अपने थीम के हिसाब से डिजाइन करवाना पसंद करते हैं। इसके उनके खर्चे भी बढ़े हैं। उनकी हर बड़े मुहूर्त पर पांच से छह बुकिंग्स हैं। हर जगह वे एक घंटे के लिए उपलब्ध होते हैं। कुछ जगहों पर दो घंटे के लिए भी बुकिंग होती है।
14 फरवरी के दिन काफी डिमांड
शादियों के इस सीजन में सबसे अधिक डिमांड 14 फरवरी के मुहूर्त की है। इस दिन वैलंटाइंस डे है। युवाओं के बीच इस दिन शादी की तारीख रखे जाने का अधिक क्रेज है। उत्तम नगर के पंडित विवेक शर्मा ने बताया कि 14 फरवरी की तिथि को लेकर काफी डिमांड है। उनके पास कई जजमान इस तिथि की डिमांड लेकर आए थे।
कब-कब हैं शुभ मुहूर्त
जनवरी – 15, 16, 18, 19, 25, 26, 29, 30, 31
फरवरी – 6, 7, 8, 9, 10, 12, 13, 14, 15, 17, 22, 23, 28
मार्च – 1, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15
मई – 2, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 26, 27, 29, 30
जून – 3, 6, 7, 11, 12, 13, 22, 23, 25, 26, 27, 28, 29
नवंबर – 27, 28, 29
दिसंबर – 3, 4, 5, 6,7, 8, 9, 13, 14, 15