वमासा स्थित श्री राधा कृष्णा गौशाला में मकर सक्रांति महोत्सव का आयोजन
सागवाडा। वमासा स्थित श्री राधा कृष्णा गौशाला में मकर सक्रांति महोत्सव का आयोजन किया गया। राम कथा वाचक कमलेश भाई शास्त्री द्वारा संगीतमय एकदिवसीय कथा में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सत्संग सुनने वाले मनुष्य को सौभाग्यशाली बताया। सत्संग के सुख की तुलना तराजू के एक पलड़े में स्वर्ग एवं वैकुंठ के सुख से भी ज्यादा है। मनुष्य द्वारा इच्छित वस्तुओ व ऐश्वर्य की प्राप्ति के बाद भी वह दर बदर जीवन पर्यंत भटकता रहता है। बड़े बड़े घरों की सुरक्षा मात्र एक छोटी सी चाबी होती हैं उसी तरह मनुष्य जीवन में चाबी स्वरूप सदगुरु की आवश्यकता होती हैं। जिसके जीवन में गुरु आ जाता है उसके जीवन में नई चेतना का संचार होता है।
वमासा गौशाला द्वारा वागड़ अंचल में गौमाता की सेवा के लिये किये जा रहे कार्य की प्रशंसा करते हुए शास्त्री ने कहा कि निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहीं वमासा गौशाला सहीं अर्थो में वागड़ को वृंदावन बनाने का कार्य कर रहीं हैं। वागड़ की स्थानीय नस्ल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिये यहाँ स्थानीय नस्ल के संवर्धन के लिए गौ अनुसंधान केन्द्र खोला जा रहा है। जहाँ जैविक कृषि केलिये किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा व गौ आधारित चिकित्सा संबंधी कार्य किया जायेगा।
उन्होंने सामाजिक समरसता पर चिंतन करते हुए कहा की समाज मिलकर गांव बनता है। बिहार के शिक्षा मंत्री द्वारा राम चरित मानस पर की टिप्पणी की निंदा की गई। गौशाला समिति के संयोजक एवं सचिव वीरेंद्र सिंह पंवार ने गौ अनुसंधान केंद्र एवं गोशाला की गतिविधियों के बारे में बताया। साथ ही गौशाला में राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव द्वारा 20 लाख, सांसद कनकमल कटारा ने 15 लाख, सागवाड़ा प्रधान ने 10 लाख की घोषणा करने पर आभार जताया।
इस अवसर पर विभाग प्रचारक विकास राजजी, सांसद कनकमल कटारा, हरीश पाटीदार, दीपक कराडा, जगदिश प्रजापति, नरेश पाटीदार, सत्यनारायण सोनी, राजजी रेबारी, श्याम भट्ट, बलवीर अहारी, देवीलाल पाटीदार, पूर्व प्रधान शंकरलाल डेचा, प्रदीप गामोट, प्रेमशंकर सुथार मौजूद रहे। प्रारंभ में अशोक मेहता, प्रदीप जोशी, गिरीश गामोट, अरविंद पाटीदार, हरिहर भावसार, नरेंद्र टिलोत, ताजेंग पाटीदार, खेमजी पाटीदार, देवेंग पाटीदार, अनुराग रावल एवं राजेश भट्ट ने स्वागत किया गया। संचालन कोषाध्यक्ष कांतिलाल पाटीदार ने किया।
- Income Tax Department : इनकम टैक्स लगा रहा हैं 10 हजार रुपये की पेनल्टी, चेक करें अपना नाम
- Age wise Height and Weight Chart : देखें परफेक्ट बॉडी के लिए ये सिंपल चार्ट उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए आपका वजन?
- Voter Card Update पर बड़ी खबर ! अगर वोटर आईडी को आधार से लिंक नहीं है तो क्या वोटर लिस्ट से नाम कट जाएगा?