मंदिर से चुराए 07 घंटे, दान पेटी को तोड़ने के प्रयास रहे नाकाम
सागवाडा। पुलिस थाना क्षेत्र से 3 किमी दूर स्थित हडमाला गाँव के दूधेश्वर महादेव मंदिर में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरो ने रात में अंधेरे का फ़ायदा उठाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी शनिवार को मिली जब ग्रामीण सुबह पूजा करने मंदिर पहुँचे।
इस दौरान ग्रामीणों को मन्दिर के लगे घंटे नजर नही आये वहीं मन्दिर में रखी दान पेटी को भी तोड़ने के निशान नजर आए जिसके बाद ग्रामीणों को मन्दिर में चोरी की भनक लगी। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी ग्राम पंचायत वणोरी हडमाला की सरपंच वंदना माल और उपसरपंच ईश्वरलाल पाटीदार को दी जिस पर उपसरपंच ईश्वरलाल पाटीदार ने ग्रामीणों के साथ मंदिर का मौका मुआयना किया वही आसपास क्षेत्र में खोजबीन की परन्तु घंटा नही मिला, जिसके बाद ग्रामीणों ने वारदात की सूचना सागवाडा पुलिस को दी।
उपसरपंच ईश्वरलाल पाटीदार ने पुलिस को बताया कि बीती रात मंदिर परिसर में लगे छोटे एवं बड़े कुल 07 घट पित्तल के अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिये है वहीं दान पेटी को भी तोड़ने का प्रयास किया परन्तु दान पेटी का लॉक मजबूत होने से पेटी को तोड़ने में चोर नाकाम रहे। वहीं ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया कि रात्रि में सागवाडा के साथ-साथ हडमाला गाँव में भी पुलिस की गाड़ी से गश्त की जाये ताकि इस प्रकार की घटना दुबारा नही होवे।
ग्रामीणों ने कहा कि सागवाडा से नजदीक होने के कारण शरारती तत्व रोड पर नशा करके कांच की बोतलों को रोड पर ही फोड़ देते हे जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गाँव के रमणलाल पाटीदार, उपसरपंच ईश्वरलाल पाटीदार, चेतन पाटीदार, धर्मेश पाटीदार, भरत पंड्या, मीतेष पंड्या, शशिकांत पंडया, हंसमुख व्यास, रोशन व्यास, प्रशांत व्यास सहित युवाओ ने पुलिस प्रशाशन से रात्रि में गश्त बढ़ाने की अपील की है।