नहाने के लिए गंदे नाले में कूद गया युवक, दम घुटने से हुई मौत, वीडियो हुआ वायरल June 24, 2024June 24, 2024 by Mera Sagwara Ajmer News : अजमेर के जिस खुले नाले में युवक कूद गया उसे ढकने के लिए पिछले तीन महीने से नगर निगम को शिकायत की जा रही थी। Ajmer News: अजमेर में एक खानाबदोश युवक की नाले में हुई मौत ने शहर के नगर निगम के इंतज़ामों की कलई खोल दी है। वहाँ प्रशासन की अनदेखी और लापरवाही का खामियाजा एक खानाबदोश युवक को भुगतना पड़ा जिसकी दम घुटने से मौत हो गई। हालांकि खानाबदोश युवक जानबूझकर नाले में कूद कर नहा रहा था। मगर अजमेर में खुले नालों और गड्ढों की समस्या पुरानी है और मानसून के मौसम में हालत और ख़राब हो सकती है, और दूसरे हादसे हो सकते हैं। अजमेर के कचहरी रोड की घटना, नाले में कूदा युवक अजमेर के कचहरी रोड स्थित बंगाली गली के पास स्थित खुले पड़े नाले में खानाबदोश अंदर घुस गया और उसकी दम घुटने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर करीब 2 घंटे बाद पहुंची नगर निगम की जेसीबी ने नाले के ऊपर से कवर हटाया। उसके बाद खानाबदोश युवक के शव को बाहर निकाला जा सका। ये भी पढ़े : कहीं आपके नाम से तो नही चल रहा फ़र्जी सिम? सरकार ने जारी किया वेबसाइट अभी करें चेक, एक क्लिक मे हो जायेगा बंद यह खबर भी पढ़ें:- “भंगार लेवणो है काईं थारे” वाले बाबा ने वायरल वीडियो से तंग आकर बुजुर्ग ने किया सुसाइड स्थानीय लोगों ने पहले की थी शिकायत स्थानीय लोगों ने नगर निगम प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस नाले में यह खानाबदोश युवक कूदा था, उसे बंद कराने के लिए पिछले 3 महीने से नगर निगम प्रशासन को से शिकायत की जा रही थी। लेकिन नगर निगम प्रशासन ने नाले की कोई सुध नहीं ली। ये वीडियो भी देखे सांसद Rajkumar Roat का संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर लोकसभा में धमाकेदार भाषण ये भी पढ़े : डिजिटल अरेस्ट से लेकर प्रोडक्ट स्कैम तक, यहां जानें साइबर फ्रॉड के अलग-अलग तरीके और उनके बचने के उपाय इसी लापरवाही की वजह से खानाबदोश नाले में कूद गया और उसकी दम घुटने से मौत हो गई। ये भी बताया जा रहा है मृत वुवक को मानसिक समस्या थी। घटना की सूचना के बाद सदर कोतवाली थाने के एएसआई मनीराम मय मौके पर पहुंचे। मगर वह भी नगर निगम की जेसीबी के आने का इंतजार करते नजर आए। लेकिन जब तक जेसीबी तब तक युवक ने दम तोड़ दिया था। ये भी पढ़े : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान के खिलाफ विरोध में प्रदर्शन, मंत्री पद से हटाने की मांग अन्य लोगों को शेयर करेClick to share on WhatsApp (Opens in new window)Click to share on Facebook (Opens in new window)Click to share on Telegram (Opens in new window)Click to share on X (Opens in new window) Related Post