सागवाड़ा। चितरी थाना पुलिस ने वांदरवेड के नीलकंठ महादेव मंदिर में चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बाइक और घरों में चोरी की वारदातों को भी अंजाम देता था। पुलिस मामले में एक आरोपी को पहले गिरफ्तार कर चुकी है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
चितरी थानाधिकारी गोविंद सिंह ने बताया की 16 जुलाई को योगेशचंद्र पुत्र भगवानलाल सुथार ने केस दर्ज करवाया था। जिसमें बताया था कि 15 जुलाई की रात के समय वांदरवेड गांव के नीलकंठ महादेव मंदिर में चोरी की वारदात हुई। चोर मंदिर में कांच तोड़कर उसमें से दान राशि चोरी कर ले गए। मामले में पुलिस ने छानबीन करते हुए प्रकाश उर्फ पका (19) पुत्र शंकर कटारा, निवासी सुराता फला आमली हाल धर्मपुरी को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं फरार चल रहे आरोपी अरविंद (23) पुत्र सरदार पटेल, निवासी सुराता हाल मडकोला की तलाश की जा रही थी। इसके लिए थानाधिकारी के नेतृत्व में एएसआई रमणलाल, कांस्टेबल राजेंद्र और हेमेंद्र सिंह ने तलाश करते हुए आरोपी का पता लगाया।
पुलिस ने बुधवार को आरोपी अरविंद डामोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने सागवाड़ा में बाइक चोरी और घरों में घुसकर मोबाइल चोरी की वारदात भी कबूल कर ली है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।