सागवाड़ा थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाली गैंग के 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 5 बाइक भी बरामद कर ली है। आरोपी भीड़भाड़ और सुनसान जगह पर रखी गई बाइक चोरी की वारदातो को अंजाम देते थे।
सागवाड़ा थानाधिकारी प्रभुलाल ने बताया कि 6 जनवरी की परेश (23) पुत्र रमणलाल पाटीदार निवासी कोकापुर ने मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया कि वह बाइक लेकर सागवाड़ा अस्पताल गया था। पार्किंग में खड़ी बाइक अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए थे। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी। वहीं, पुलिस ने नाकाबंदी कर संदिग्धों की तलाश की।
इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध शंकर उर्फ लाला (20) पुत्र रमेश धर्मोत मीणा और अजय (26) पुत्र दिनेश भोई निवासी ठाकरडा को पकड़ा। दोनों चोरी की बाइक पर घूम फिर रहे थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ की उसने चोरी की वारदात कबूल कर ली।
आरोपियों ने यह भी बताया कि भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्टर चाबी से बाइक चोरी करते थे। इसके बाद पेट्रोल खत्म होने पर कई बाइक को सुनसान जगह पर छोड़कर चले जाते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर ली है। वहीं, पूछताछ में और भी कई वारदाते खुलने की संभावना है।