Bajaj Platina 110 ABS Launched :5 गियर वाली इस बाइक की शुरुआती कीमत 72,224 रु, टॉप स्पीड 90Kmph

Bajaj Platina 110 ABS Launched
 

बजाज ऑटो ने इंडियन मार्केट में अपनी अपडेटेड Bajaj Platina 110 ABS Launched कर दी है। 2023 बजाज प्लेटिना 110 ABS को भारत में 72,224 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। प्लेटिना-110 ABS पाने वाली 100-110cc सेगमेंट की पहली और एकमात्र मोटरसाइकिल है।

बजाज प्लेटिना-110 ABS: इंजन और गियरबॉक्स

नई प्लेटिना-110 ABS में 115.45cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 7,000 RPM पर 8.4 bhp की पावर और 5,000 RPM पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। बाइक की टॉप स्पीड 90Kmph है।

ये वीडियो भी देखे
Bajaj-Platina-110-ABS-Launched

प्लेटिना-110 ABS: हार्डवेयर और फीचर्स

प्लेटिना 110 ABS में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर हैं। ब्रेक के लिए इस बाइक के फ्रंट में सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ एक 240 mm का डिस्क और रियर में एक 110 mm का ड्रम दिया गया है। इस बाइक में 17-इंच के ट्यूबलेस अलॉय व्हील्स और 11 लीटर का फ्यूल टैंक है। फीचर्स की बात करें तो इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो बाइक की कई सारी इंफॉर्मेशन शो करता है।

Bajaj-Platina-110-ABS-Launched

प्लेटिना-110 ABS चार कलर में अवेलेबल

इसके अलावा इस बाइक में एक आरामदायक सीट, लॉन्गर फ्रंट एंड रियर सस्पेंशन, DRL के साथ हैलोजन हेडलैंप, ABS इंडिकेटर के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, गियर इंडिकेटर और गियर शिफ्ट इंडिकेटर है। प्लेटिना-110 ABS चार कलर- एबोनी ब्लैक, ग्लॉस प्यूटर ग्रे, कॉकटेल वाइन रेड और सैफायर ब्लू में अवेलेबल है।

Bajaj-Platina-110-ABS-Launched

प्लेटिना-110 ABS के लॉन्च पर क्या बोले बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट?

प्लेटिना 110 ABS ​​​​​के लॉन्च पर बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट सारंग कनाडे ने कहा, ‘दुनिया भर में भारत में सबसे ज्यादा रोड एक्सिडेंट से मौतें होती हैं, जिसमें से 45% एक्सिडेंट टू व्हीलर से होते हैं। भारतीय कंज्यूमर के बारे में हमारी समझ बताती है कि कम्यूटर राइडर्स को अक्सर पैनिक ब्रेकिंग परिदृश्यों का सामना करना पड़ता है।’

सारंग कनाडे ने आगे कहा, ‘ऐसे में ये जरूरी हो जाता है कि उन्हें बेहतर ब्रेकिंग फैसिलिटी अवेलेबल कराई जाए। इस बाइक में ABS को इसलिए शामिल किया गया है, ताकि राइडर्स को बेहतर और संतुलित ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी प्रदान की जा सके।’

इंडियन मार्केट में नियमों के अनुसार, 125CC इंजन क्षमता के नीचे की बाइक्स में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और 125CC और उससे उपर की बाइक्स में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) होना जरूरी है। लेकिन, बजाज ऑटो ने अपनी इस 115CC की बाइक में ABS को शामिल कर एक बेहतर प्रयोग किया है।

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!