Maruti Baleno : नये अवतार में मार्किट में मारुति सुजुकी बेस्ट सेलिंग कार

Maruti Baleno : बीते मई 2023 महीने में मारुति सुजुकी बलेनो सबसे ज्यादा बिकी. इस प्रीमियम फैमिली हैचबैक कार की 18 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है। यह पहली बार नहीं है जब किसी महीने में बलेनो टॉप सेलिंग कार रही हो, पहले भी कई अलग-अलग महीनों में ऐसा हो चुका है. बीते महीने बलेनो की कुल 18,733 यूनिट्स बिकीं, इसके साथ ही, यह सबसे टॉप सेलिंग कार रही। फिर, दूसरे नंबर पर मारुति स्विफ्ट (17,300 यूनिट्स की बिक्री) और तीसरे नंबर पर मारुति वैगनआर (16,300 की बिक्री) रही है। यानी, देश में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-3 कारें सिर्फ मारुति की ही हैं।

बलेनो के सबसे अधिक कुल 18,733 यूनिट्स की बिक्री
जानकारी के अनुसार बीते मई 2023 में मारुति सुजुकी बलेनो के सबसे अधिक कुल 18,733 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं, इसके बाद दूसरे नंबर पर मारुति स्विफ्ट की 17,300 यूनिट्स और तीसरे नंबर पर मारुति वैगनआर के कुल करीब 16,300 यूनिट्स की सेल की गई है।

कार में 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है
Maruti Baleno में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं। यह शानदार शुरुआती कीमत 6.61 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार में 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है, जो इसे हाई परफॉमेंस कार बनाता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं।

ये वीडियो भी देखे

कार में 318 लीटर का बड़ा बूट स्पेस
कार में 1197 cc का इंजन मिलता है। यह कार अलग-अलग पावरट्रेन में 76.43 से 88.5 Bhp की पावर देती है। यह धाकड़ कार 113 Nm की पीट टॉर्क जेनरेट करती है। Maruti Baleno का सीएनजी वर्जन 30.61km/kg की माइलेज देती है। कार का पेट्रोल वर्जन 22.35 से 22.94 kmpl तक की माइलेज देता है। कार में 318 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है।

9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
कार में हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार में 9 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। Maruti Baleno CNG में 55 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। बाजार में यह कार Hyundai i20, Tata Altroz, Citroen C3 और Toyota Glanza से मुकाबला करती है।

सेफ्टी के लिए मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
Maruti Baleno में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल-होल्ड असिस्ट, सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, ISOFIX एंकरेज, रियर पार्किंग सेंसर और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो इंफोटेनमेंट सिस्टम है।

ad
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
92 lakh Indians in 6 countries of Middle East साइबर फ़्रॉड से बचने के लिए, ये उपाय अपनाए जा सकते हैं, जानिए क्या है? युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi