Bal Kala Kaise Karein : सफेद बालों को काला करने का शानदार तरीका



Bal Kala Kaise Karein : जाने माने हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब (Jawed Habib) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करके सफेद बालों को काला करने का आसान तरीका बताया, जिसे आप फाटफट जान लीजिए ताकि बालों को काला करके जवां नजर आएं. आर्टिकल में हम इंस्टाग्राम वीडियो भी एम्बेड कर रहे हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी. जावेद हबीब की शेयर की गई हेयर डाई बालों को काला तो करेंगे ही साथ में उनकी क्वालिटी को भी बेहतर करेंगे. उन्होंने सबसे अच्छे इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल किया है तैयार करन में.

हेयर डाई टिप्स
पहला तरीक जो उन्होंने वीडियो में बताया है वो है इंडिगो पाउडर (indigo powder) को घोलकर डायरेक्ट रूट में अप्लाई कर लेना है. इससे बालों पर चढ़ी सफेद परत हटकर काली हो जाएगी. आपको इसको 20 से 30 मिनट लगाकर रखना है. इसको अप्लाई करने से पहले ध्यान रखें की बाल में तेल ना लगा हो.

आप दूसरे तरीके से भी लगा सकती हैं. आप इंडिगो पाउडर में मेहंदी मिलाकर लगा सकती हैं. आप इन दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर बालों में अप्लाई करें, 2 से 3 घंटे के लिए. आप इस घोल को लगाने से पहले 30 मिनट के लिए रख लीजिए. इसके अलावा आप बालों को झड़ने से रोकने के लिए कैस्टर ऑयल (castor oil) का इस्तेमाल करें. आप हफ्ते में दो बार लगा लेती हैं तो कुछ दिन में झड़ना और टूटना कम हो जाएगा. इस तेल को आप 20 मिनट के लिए लगाकर रखें.

ये वीडियो भी देखे

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!