Banswara News : ज़िले के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर शाहिद नूर के बिनौले में भाड़े के हथियारबंद बाउंसर को बुलाकर आम सड़क पर प्रदर्शन करना भारी पड़ गया। पुलिस ने 3 बाउंसर समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, शाही दरवाजा पृथ्वीगंज में बुधवार को शाहिद नूर का बिनौला था। दूल्हे शाहिद के चारों ओर तीन-चार लोग हथियारों के साथ प्रदर्शन करते हुए आम रास्ते पर चल रहे थे। इसी दौरान इसका वीडियो भी किसी ने बना लिया।
सूचना पुलिस तक पहुंची तो राजतालाब थाने से जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने पंजाब के तरणताल जिला के रामपुर के बाउंसर गुरबेगसिंह जट के पास से पिस्टल 0.32 बोर, अमृतसर के बनियान धुलका के पृथ्वीराजसिंह के पास पंप एक्शन गन 12 बोर गन, लुधियाना के तलवड़ी राई निवासी सरबजीतसिंह के पास पिस्टल 0.32 मय 5 राउंड, 12 बोर दो नाल बट मय 6 कारतूस के साथ पाए गए। थानाधिकारी कैलाशचंद्र ने बताया कि नीमच खजूरी निवासी हाल तिलकनगर प्रतापगढ़ का गर्वित पुत्र रामगोपाल इन बाउंसर को इवेंट कराने के लिए लेकर आया था। इस पर इन सभी चारों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
- दूल्हे के खिलाफ दर्ज हैं 16 प्रकरण दूल्हा शाहिद हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ बलवा, सांप्रदायिक दंगा, उद्यापन, विस्फोटक पदार्थ रखने सहित 16 प्रकरण दर्ज हैं। हथियारबंद बाउंसर के पास लाइसेंस था, लेकिन सार्वजनिक रूप से हथियारों का प्रदर्शन करना गलत था।
- हथियारबंद बाउंसर को अपने बिनौले में बुलाने वाले हिस्ट्रीशीटर शाहिद का निकाह होने पर पुलिस ने नरमी दिखाते फिलहाल उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की है।