आसपुर/साबला पंचायत समिति के ग्राम पंचायत बोडीगामा बड़ा में ग्रामीण गंदगी से परेशान है। ग्राम पंचायत बोडीगामा बडा में नियमित नालियों की साफ सफाई नहीं की जा रही है, जिससे घरों का गंदा पानी सड़कों पर भरा रहता है। जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लपनीया मार्ग से गांव में जाने वाले मार्ग पर कीचड इतना फैला हुआ है कि पैदल नहीं चल सकते हैं। पूरे गांव का गंदा पानी यही पर इकट्ठा हो रहा है।
गांव की पाटीदार बस्ती में नालियो की सफाई नही होने के कारण पुरा मार्ग बदबू मारता है। वही बोड़िगामा से भचड़िया मार्ग पर तो ये हाल है की पैदल भी नहीं चल सकते है। ग्रामीणों ने कई बार ग्राम पंचायत से पानी निकासी के स्थायी समाधान की मांग की है। 6 माह से नव नियुक्त वीडीओ को चार्ज भी नहीं दिया गया है। जिससे दोनों वीडीओ के आपसी सामंजस्य के अभाव में सफाई नहीं हो पा रही है।
ग्राम पंचायत द्वारा निरंजन के मकान से शिव मंदिर तक छह माह पूर्व करीब पांच लाख की लागत से सीमेंट के ब्लॉक लगवाए गए थे। लेकिन घटिया निर्माण के चलते जगह जगह ब्लॉक खुल गए है। साइड में नाली का निर्माण नहीं होने से पानी सड़क पर बह कर गड्ढों में भरा रहता है।
वीडीओ विनोद जैन ने बताया कि लोग घरों का कचरा नालियों में डाल देते है। जिससे पानी नहीं निकल पाता। नए वीडीओ को चार्ज दे दिया है। टूटे ब्लॉक के बारे में मेरे से बात मत कीजिए। नए वीडीओ बापूलाल भगोरा ने कहा कि मैने डेढ़ माह पहले ही ज्वॉइन किया है। चार्ज आज-कल में ले लूंगा।