RuPay Card अपने ग्राहकों को ऑनलाइन फूड, होम एप्लायंसेज, ऑनलाइन मेडिसिन और ट्रैवल बुकिंग पर जबरदस्त डिस्काउंट्स दे रहा है.
RuPay Card Offer : भारत का देसी पेमेंट सर्विस सिस्टम RuPay अपने ग्राहकों के लिए RuPay Festive Carnival ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर के तहत RuPay क्रेडिट कार्ड होल्डर्स अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शानदार डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. RuPay Festive Carnival ऑफर में RuPay अपने ग्राहकों को ऑनलाइन फूड, होम एप्लायंसेज, ऑनलाइन मेडिसिन और ट्रैवल बुकिंग पर जबरदस्त डिस्काउंट्स दे रहा है. RuPay कार्ड्स पर मिले रहे ऑफर की ज्यादा जानकारी के लिए आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.rupay.co.in/rupay-festive-carnival या सोशल मीडिया अकाउंट भी विजिट कर सकते हैं.
विजय सेल्स से शॉपिंग पर इंस्टैन्ट डिस्काउंट :
अगर आप Vijay Sale के ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर से कुछ भी शॉपिंग करते हैं तो और अपने Rupay क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 10 पर्सेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल जाएगा. ये डिस्काउंट 1000 रुपये तक का होगा.
ऑनलाइन दवाइयों पर भी ऑफर :
ऑनलाइन मेडिसिन ऐप PharmEasy से 1500 रुपये या इससे ज्यादा की दवाइयां खरीदने पर अगर आप Rupay क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 300 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. अगर आप Rupay डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 150 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
ट्रैवल बुकिंग पर भी मिलेगा लाभ :
ट्रैवल के लिए अगर आप EaseMyTrip से बुकिंग करते हैं और Rupay डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 10 पर्सेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल जाएगा. इसके लिए आपको प्रोमोकोड में RUPAYEMT डालना होगा.
Swiggy App पर मिलेगा डिस्काउंट :
ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग ऐप Swiggy से 399 रुपये या इससे ज्यादा का खाना ऑर्डर करने पर अगर आप अपने RuPay क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 150 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको प्रोमोकोड में RUPAYCC150 डालना होगा.
Zomato से खाना मंगवाने पर भी मिलेगा डिस्काउंट :
ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग ऐप Zomato से 399 रुपये या इससे ज्यादा का खाना ऑर्डर करने पर अगर आप अपने RuPay क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 125 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको प्रोमोकोड में RUPAY125 डालना होगा.