Bank Account : अब एक व्यक्ति रख सकते हैं सिर्फ इतने बैंक खाते, जानिए RBI का नया नियम

RBI New Rules on Bank Account : आरबीआई (RBI) ने एक से ज्यादा बैंक अकाउंट रखने वालों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. रिजर्व बैंक (Reserve Bank) की तरफ से बैंक खाते को रखने का भी नियम बनाया गया है. आज हम आपको बताते हैं कि एक शख्स कितने बैंक अकाउंट रख सकता है.

Bank Account Rule : आज के समय में सभी लोगों के पास में बैंक अकाउंट (Bank Account) होते हैं. कई बार लोगों के पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट देखे जाते हैं. अगर आपके पास में भी एक से ज्यादा बैंक अकाउंट हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. आरबीआई (RBI) ने एक से ज्यादा बैंक अकाउंट रखने वालों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. रिजर्व बैंक (Reserve Bank) की तरफ से बैंक खाते को रखने का भी नियम बनाया गया है. आज हम आपको बताते हैं कि एक शख्स कितने बैंक अकाउंट रख सकता है.

कई तरह के खुलवा सकते हैं बैंक अकाउंट :

बैंक की तरफ से ग्राहकों को कई तरह के अकाउंट ओपन करवाने की सुविधा दी जाती है. आप अपनी सहूलियत के हिसाब से सैलरी अकाउंट, करंट अकाउंट, सेविंग अकाउंट या फिर ज्वॉइंट अकाउंट ओपन करवा सकते हैं. ज्यादातर ग्राहक सेविंग अकाउंट ओपन करवाते हैं. इस खाते पर आपको ब्याज का भी फायदा मिलता है. यह एक प्राइमरी बैंक अकाउंट होता है.

करंट और सैलरी अकाउंट :

इसके अलावा अगर करंट अकाउंट की बात की जाए तो जो लोग बिजनेस करते हैं या फिर जिनके लेनदेन काफी ज्यादा होते है. वह लोग करंट अकाउंट ओपन करवाते हैं. इसके अलावा सैलरी अकाउंट जीरो बैलेंस अकाउंट भी होता है. इसमें हर महीने सैलरी क्रेडिट होती है तो इस वजह से बैलेंस मेंनटेन करने का झाड़ नहीं होता है.

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!