डूंगरपुर/चौरासी थाना क्षेत्र के झोथरी गांव में गुरुवार रात को एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। सूचना के डेढ़ घंटे बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाया। आग से दुकान में रखे कपड़े और फर्नीचर जलकर खाक हो गए। जिससे व्यापारी को करीब 25 लाख के नुकसान का आंकलन किया गया है।
झोथरी गांव निवासी जितेंद्र दर्जी की गांव में कपड़े की दुकान है। गुरुवार शाम को वह दुकान बंद करके घर गया था। इस दौरान रात को गांव से गुजर रहे लोगों ने दुकान के अंदर से धुआं उठता देखा। जिस पर लोगों ने आग लगने की सूचना दुकान मालिक को दी।
सूचना पर व्यापारी जितेंद्र और परिवार मौके पर पहुंचा। लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। वहीं अपने स्तर पर बर्तनों से पानी लाकर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। सूचना देने के डेढ़ घंटे बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची।
ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन आग से दुकान में रखे कपड़े और फर्नीचर जलकर खाक हो गया। जिससे व्यापारी को करीब 25 लाख रुपए का नुकसान पहुंचा है।