Driving Licence Online: घर बैठे बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, नहीं लगाने होंगे RTO के चक्कर

Driving Licence Online

Online Driving Licence: एक समय पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको RTO के चक्कर लगाने पड़ते थे। पर अब यह झंझट खत्म हो चुकी है। आज के समय में आप घर बैठे ऑनलाइन आसान स्टेप्स में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कैसे? आइए जानते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) बनवाने की प्रोसेस एक समय बहुत झंझट का काम माना जाता था। आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ (RTO) के कई चक्कर लगाने पड़ते थे। पर अब समय बदल चुका है और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रोसेस झंझट का काम नहीं रह गई है। इसकी प्रोसेस अब बहुत ही आसान हो चुकी है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रोसेस को बहुत आसान कर दिया है। अब आप बिना आरटीओ के चक्कर लगाए घर बैठे ही आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

 

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए घर बैठे कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई?

पहले लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनता है, जिसे 6 महीने बाद परमानेंट करवाया जा सकता है। आइए जानते हैं घर बैठे आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रोसेस और वो भी आसान स्टेप्स में।

1. सबसे पहले parivahan.gov.in/parivahan की वेबसाइट पर लॉग ऑन करें।

2. इसके बाद वेबसाइट पर ऑनलाइन सेवाओं के ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. अब ड्राइविंग लाइसेंस के ऑप्शन पर क्लिक करें।

4. इसके बाद अपने राज्य का नाम दिए गए बॉक्स में एंटर करें।

5. अब स्क्रीन पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन फॉर्म दिखाई देगा। उस फॉर्म में सभी डिटेल्स सही से भरें।

6. इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ज़रूरी सभी डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट,

10th क्लास की मार्कशीट, फोटो और हस्ताक्षर फॉर्म के साथ अपलोड करें।

7. अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ज़रूरी एप्लिकेशन फीस का ऑनलाइन भुगतान करने का ऑप्शन आएगा। इस फीस का भुगतान करें।

8. फीस का भुगतान करने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट का स्लॉट बुक करें।

9. इसके बाद तय किए गए स्लॉट के दिन और तय समय पर ड्राइविंग टेस्ट के लिए पहुंचे।

10. ड्राइविंग टेस्ट पास करने पर जल्द ही ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगा।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!