चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए लगाए मलाई के ये 3 फेस पैक

Facepacks for Glowing Skin

Facepacks for Glowing Skin: पहले चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए मलाई के ये फेस पैक चेहरे पर लगाए।  

 

Facepacks for Glowing Skin : ग्लोइंग स्किन हर कोई चाहता है। हर कोई इसके लिए फेस पर कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करता है। लेकिन ये प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल स्किन के लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसे में स्किन को नैचुरल ग्लोइंग बनाने के लिए चेहरे पर मलाई का इस्तेमाल करें। मलाई के ये फेस पैक चेहरे को ग्लोइंग बनाने के साथ चेहरे को पोषण भी देंगे। मलाई का इस्तेमाल लंबे समय से सुंदरता बढ़ाने के लिए किया जाता है। 

ये पैक स्किन पर ग्लो बढ़ाने के साथ स्किन की रंगत में भी निखार लाएंगे। ऐसे में दीवाली से पहले स्किन को चमकदार बनाने के लिए चेहरे पर मलाई के ये 3 फेस पैक अवश्य लगाए। 

 

Facepacks for Glowing Skin

1.मलाई और शहद का फेस पैक

सामग्री

1 चम्मच मलाई

1 चम्मच शहद

पैक बनाने का तरीका

मलाई और शहद का फेस पैक बनाने के लिए कटोरी में दोनो को लेकर अच्छे से मिक्स कर ले। अब इस पैक को फेस पर 10 से 15 मिनट के लिए लगा कर छोड दे। उसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरा वॉश करे। ये पैक स्किन को ग्लोइंग बनाने के साथ स्किन को पोषण भी देगा। ये पैक ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स और एक्ने की समस्या को भी दूर करता है।

2. हल्दी और मलाई का फेस पैक

सामग्री

1/2 चम्मच हल्दी

1 चम्मच मलाई

पैक बनाने का तरीका

पैक बनाने का तरीका

हल्दी और मलाई का फेस पैक बनाने के लिए दोनो चीजों को मिलाकर मिश्रण तैयार करे। अब इस पैक को फेस पर 10 से 15 मिनट के लिए लगा रहने दे। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करे। ये पैक स्किन को ग्लोइंग बनाने के साथ चेहरे के दाग धब्बो को भी दूर करने मे मदद करेगा।

3. बेसन और मलाई का फेस पैक

सामग्री

1 चम्मच बेसन

1 चम्मच मलाई

1/2 अखरोट पाउडर

पैक बनाने का तरीका

बेसन और मलाई का फेस पैक बनाने के लिए तीनो को मिलाकर मिक्सचर तैयार करे। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये पैक लगाने से चेहरे की


डेड स्किन निकल जाएगी और चेहरा ग्लोइंग भी बनेग।

ये तीनो पैक स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। लेकिन इनको लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करे। अगर आपने स्किन पर किसी तरह का ट्रीटमेट कराया है, तो अपने ब्यूटीशियन से अवश्य सलाह ले।

Leave a Comment

CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!