मुफ़्त में चाहिए Disney+ Hotstar का सबक्रिप्शन ? जियो, एयरटेल और वीआई यूजर्स को इन प्लान्स से करे रिचार्ज

 

भारत मे क्रिकेट प्रेमियो की कमी नहीं है और T20 वर्ल्ड कप के आने के साथ ही टीवी और मोबाइल स्क्रीन के सामने बैठने वालो की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. इस वर्ल्ड कप के सभी मैचो का Disney+ Hotstar पर सीधा प्रसारण किया जाता है। अगर आप फ्री Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन चाहते है, तो यह विकल्प कई टेलीकॉम कंपनियो के टॉप-अप प्लान के साथ उपलब्ध है।

Want Disney+ Hotstar for free

Reliance Jio, Vodafone-Idea (Vi) और भारती Airtel उपयोगकर्ताओ को विभिन्न संयुक्त प्रीपेड योजनाओ का विकल्प प्रदान करते है। इन प्लान्स पर अनलिमिटेड कॉल और डेटा के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। यानी अगर आपने इन प्लान्स से रिचार्ज किया है तो आपको Disney+ Hotstar का अलग से सब्सक्रिप्शन नहीं लेना होगा।

Reliance Jio की योजना Disney+ Hotstar

Reliance Jio ने हाल ही मे Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन ऑफर करने वाले कई प्रीपेड प्लान्स को बंद कर दिया है। अब जियो यूजर्स के पास इस सब्सक्रिप्शन के लिए दो रिचार्ज प्लान का विकल्प है। 1,499 रुपये की कीमत वाला पहला प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है और 2GB दैनिक डेटा प्रदान करता है। वही, 4,199 रुपये वाले दूसरे प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है और रोजाना 3 जीबी डेटा मिलता है।

दोनों प्लान्स पर एक साल का Disney+ Hotstar Premium सब्सक्रिप्शन मिलता है। ये प्लान अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस जैसे लाभ भी प्रदान करते हैं।

AirTel की योजना Disney+ Hotstar

एयरटेल यूजर्स के पास इनमे से सात प्लान्स को टॉप-अप करने का विकल्प है, जिसम Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन उपलब्ध है। 399 रुपये, 499 रुपये और 599 रुपये की कीमत वाले प्लान 28 दिनो के लिए वैध है और क्रमशः 2.5GB, 2GB और 3GB दैनिक डेटा प्रदान करते है। 181 रुपये की कीमत वाले इस प्लान में 30 दिनो के लिए रोजाना 1GB डेटा मिलता है। अगर आप 84 दिनो की वैधता चाहते है तो आप 839 रुपये के प्लान के साथ टॉप अप कर सकते है और रोजाना 2GB डेटा प्राप्त कर सकते है।

वहीं, 2,999 रुपये और 3,359 रुपये की कीमत वाले प्लान 365 दिनो की वैलिडिटी ऑफर करते है। इनमे क्रमश: 2GB और 2.5GB डेली डेटा मिलता है। Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन 399 रुपये, 181 रुपये और 839 रुपये के प्लान और अन्य सभी प्लान पर एक साल के लिए उपलब्ध है।

Vodafone Idea की योजना Disney+ Hotstar

यदि आप एक वाई उपयोगकर्ता हैं, तो 28 दिनों की वैधता के साथ 399 रुपये की योजना और 30 दिनो की वैधता के साथ 151 रुपये की योजना तीन महीने के लिए डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल सदस्यता प्रदान करती है। ये प्लान क्रमशः 2.5GB दैनिक डेटा और 8GB कुल डेटा प्रदान करते हैं। इनके अलावा, 499 रुपये और 601 रुपये के प्लान 28 दिनो के लिए वैध है और क्रमशः 2GB और 3GB दैनिक डेटा प्रदान करते हैं।

901 रुपये का प्लान 70 दिनों की वैधता के साथ आता है और प्रतिदिन 3GB डेटा प्रदान करता है। 1,066 रुपये और 3,099 रुपये के प्लान क्रमशः 84 दिनो और 365 दिनो की वैधता के साथ आते है और दोनो मे 2GB दैनिक डेटा मिलता है। 399 रुपये और 151 रुपये के प्लान के अलावा, डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन शेष वर्ष के लिए उपलब्ध है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!