फादर्स डे का महत्व निबंध पिता दिवस पर शायरी | Fathers Day Importance Celebration and Shayari in hindi 2023

फादर्स डे का महत्व, मनाने का तरीका और पिता पर शायरी व कविता ( Father’s Day Importance Celebration, Poem, Shayari in hindi) 2023

पश्चिमी सभ्यता के अनुकरण के साथ हमारे देश में भी कई ऐसे दिन मनाये जाने लगे है. जैसे कि विश्व कैंसर अवेयरनेस डे आदि. फादर डे भी इसी तरह का एक दिवस है, इस दिन सभी संतान अपने पिता के प्रति अपनी कृतज्ञता दर्शाते हैं. इस दिवस के पालन से बच्चों और पिता में सम्बन्ध और गहरे होते हैं.

नाम विश्व पिता दिवस (फादर्स डे)
शुरुआत सन 1910 में
शुरुआत किसने की प्रेसिडेंट लिंडन जॉनसन
सन 2021 में 20 जून
क्यों मनाते हैं पिता को सम्मान देने के लिए
कैसे मनाते हैं पिता के पसंद की चीजें करके

फादर्स डे क्या है (What is Father’s Day)
फादर्स डे अपने पिता को स्पेशल महसूस कराने का दिन होता है. इस दिन बच्चे अपने पिता के प्रति अपने आदर को तरह तरह के माध्यम से दर्शाते हैं. फादर्स डे अंतर्राष्ट्रीय तौर पर मनाया जाने वाला दिवस है, अतः यह दिवस इसी दिन पूरे विश्व में मनाया जाता है. फादर्स डे प्रतिवर्ष जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है.

ये वीडियो भी देखे

फादर्स डे क्यों मनाया जाता है (Why Father’s Day is Celebrated)
पिता अपने परिवार के लिए प्रतिदिन कार्य करते हैं और उससे जो भी पूंजी प्राप्त होती है, वह परिवार के सुख के लिए लगा देते हैं। यदि आसान शब्दों में कहे तो पिता हमारे परिवार का एक महत्वपूर्ण आधार होता है, जो किसी भी तरह की समस्याओं से लड़ने के लिए तैयार रहते हैं। पिता के बारे में जितना कहे उतना कम है। पिता परिवार के महत्वपूर्ण सदस्यों में से एक होते हैं। वह अपनी खुशियों का बलिदान देकर अपने बच्चों और परिवार की खुशियों का ध्यान रखते हैं। वह अपने बच्चों से प्यार भी करते हैं और बच्चे गलत कार्य करते हैं तो उन्हें डांटते भी है, अपने बच्चों के बेहतर भविष्य और ख़ुशी के खातिर वे मेहनत करने से कभी नहीं कतराते हैं। इसलिए हर साल पिता के सम्मान के लिए Father’s Day मनाया जाता है।

यह दिवस इसीलिए भी मनाया जाता है क्योंकि जिन लोगों के पिता नहीं होते हैं उन्हें पिता का महत्व तथा उनकी कमी का अनुभव ना हो। जिन लोगों के पिता की मृत्यु हो जाती है वह भी इस दिवस को बड़े अच्छे से मनाते हैं।

Father’s Day का इतिहास
फादर्स डे मनाने के पीछे इसका एक महत्वपूर्ण इतिहास है. इस दिवस के मनाने का पहला आईडिया सोनोरा लौइस स्मार्ट डोड के दिमाग़ में आया. इन्होने ही पहली बार एक विशेष दिन अपने पिता विलियम स्मार्ट को विशेष रूप से सम्मानित करने की योजना बनायी. चूँकि यह अपने पिता को सम्मान देने की एक नयी प्रणाली थी, जिसमे क्रिएटिविटी को भी स्थान प्राप्त हो रहा था, इस वजह से यह दिन काफ़ी मशहूर हुआ और लोगों ने इस दिवस का मनाना औपचारिक रूप से शुरू किया.

सोनोरा ने यह दिवस जून के पहले रविवार को मनाने की योजना बनायी, क्योंकि यह दिवस इनके पिता के जन्मदिवस के क़रीब था. इस तरह से यह दिवस पहली बार 19 जून 1910 को वाशिंगटन के स्पोकेन में मनाया गया. वर्ष 1966 में प्रेसिडेंट लिंडन जॉनसन ने जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे का आयोजन किया. इसके उपरान्त वर्ष 1972 में प्रेसिंडेंट रिचर्ड निक्सन ने फादर्स डे को औपचारिक छुट्टी का दिन घोषित किया.

Father’s Day कब मनाया जाता है 2023
वर्तमान में पूरे विश्व में जून के तीसरे रविवार को यह दिवस मनाया जाता है। इस साल पिता को सम्पर्पित यह खास दिन Father’s Day 20 जून 2023 को मनाया जाएगा।

फादर्स डे कैसे मनाया जाता है (How to Celebrate Father’s Day)
माँ के बाद अगर कोई हमारे दिल के अत्याधिक करीब होता है, वो है हमारे पिता. पिता का प्यार माँ की तरह दिखता नहीं है, लेकिन पिता ही है जो हमें अंदर से मजबूत बनाते है, दुनिया में अच्छे बुरे की परख हमें पिता ही देते है. कहते है बेटियां अपने पिता के बहुत करीब होती है. बेटी हमेंशा अपने पिता जैसा जीवन साथी चाहती है. पिता के लिए उसकी बेटी हमेशा एक राजकुमारी होती है. बेटे भी अपने पिता को देख कर बड़े होते है, जैसी उनकी आदतें होती है, वही अपनाते है. पिता अपनी ख़ुशी छोड़ अपने बच्चों के लिए मेहनत करते है, त्याग, सदभावना की भावना उनके अंदर होती है. जिस तरह हम माँ के सम्मान के लिए मदर्स डे मानते है, उसी तरह पिता के प्यार को सम्मान देने के लिए फादर्स डे मनाया जाता है.

– फादर्स डे मनाने के तरह तरह के तरीक़े आजकल लोग इस्तेमाल करते हैं. फादर्स डे का दिन जितना किसी पिता के लिए महत्वपूर्ण होता है, उतना ही उनके बच्चों के लिए महत्वपूर्ण होता है. फादर्स डे के दिन अपने आदर को प्रकट करने के लिए आप निम्नलिखित तरीक़े अपना सकते हैं.

– इस दिन आप अपने पिता को सुन्दर फादर्स डे का कार्ड देकर उनका मान बढ़ा सकते हैं. बाज़ार में कई कार्ड्स की दुकाने हैं, जहाँ से आप फादर डे थीम पर तरह तरह के कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.

– कई बार ऐसी स्थिति हो जाती है कि बच्चे पिता को वह सभी बातें नहीं कह पाते हैं, जो वे अपने पिता के प्रति सोचते हैं. अतः इन कार्ड में आप अपने पिता के लिए अपने मन की बात भी लिख सकते हैं. मन की बात प्रधानमंत्री रेडियो शो यहाँ पढ़ें.

– आप अपने पिता के लिए ख़ुद से तरह- तरह की शायरी व कवितायें लिख कर भी अपना प्रेम व्यक्त कर सकते हैं. यह एक अनोखी प्रक्रिया होगी, जिसके अंतर्गत आपके समस्त भाव एक सुन्दर रूप में समने आयेंगे.
आप अपने जमा किये अथवा कमाए पैसे की सहायता से अपने पिता को गिफ्ट दे सकते हैं. आपको यह तो पता ही होगा कि आपके पिता की सबसे पसंदीदा चीज़ अथवा मिठाई आदि क्या है. आप अपने पैसे से अपने पिता के लिए यह ख़रीद सकते हैं.

– आप चाहें तो अपने पिता के लिए छोटी सी सरप्राइज पार्टी भी रख सकते हैं. इससे आपके पिता को यह ज्ञात होगा कि आप जिम्मेवार हो चुके हैं.

– इस दिन आप अपने पिता को उनके पसंदीदा स्थान पर भ्रमण कराने के लिए ले जा सकते हैं, अथवा ऐसी जगह जहाँ पर आपके पिता जाना चाहते हैं पर अब तक नहीं जा पायें हैं. इससे यह दिन आप और आपके पिता के लिए यादगार हो जायेगा.

फादर्स डे का महत्व (Father’s Day Importance)
समय के साथ आजकल के लोग इतने व्यस्त हो गये हैं, कि अपने सपने के पीछे घर को समय नहीं दे पाते हैं. यद्यपि वे अपने माता पिता से बहुत अधिक प्रेम करते हैं, किन्तु वे अपने प्रेम को दर्शाने का समय नहीं पा सकते है. ऐसे में यह एक दिन बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. इस दिन सभी बच्चे अपने पिता के प्रति कृतज्ञता जाहिर करने के लिए या तो औपचारिक छुट्टी लेते हैं, अथवा सरकार की तरफ से स्वयं छुट्टी घोषित की जाती है. इस दिन बच्चे सारा दिन अपने पिता के साथ गुजारते हैं, जिससे उनके बीच आई दूरियां कम हो जाती है. इस दिन बच्चे चाहे विदेश में भी होते हैं, तो इस दिन के बहाने अपने घर वापस आ जाते है. जिस तरह माँ पर मदर्स डे मनाया जाता है और इसका जीवन में अत्यधिक महत्व है, उसी तरह इस दिन का भी महत्व लोगों में बहुत अधिक है, इसलिए लोग फादर्स डे के रूप में इसे सेलिब्रेट करते हैं.

पिता कौन होते हैं
पिता को आमतौर पर पापा भी कहते हैं तथा अंग्रेजी में Father कहते हैं। वह परिवार के मुखिया होते हैं, इसीलिए घर के हर छोटे बड़े निर्णय लेने का अधिकार केवल पिता के ही पास होता है, क्योंकि उनके पास लंबे समय का अनुभव और जीवन का ज्ञान होता है। वह अपने इस अनुभव और ज्ञान के कारण परिवार को दूसरी बुराइयों और दुनिया के गलत लोगों से बचाते हैं। पिता का स्वभाव बाहर से जितना कठोर होता है वे अन्दर से उतने ही शांत और सरल होते हैं, यदि कोई व्यक्ति गलत कार्य करता है तो उसे डांटते भी है जिस वजह से वह अपनी गलती सुधार कर अच्छा निर्णय ले सके।

Father’s Day के लाभ
– स्वयं इस दिन के मायने सभी बच्चों के लिए ख़ास हैं क्योंकि अपने बच्चों के प्रयासों को देखकर इस दिन पिता बहुत खुश रहते हैं। अतः बच्चे अपनी इच्छा पिता के सामने रख सकते हैं!

– इस दिन परिवार एक साथ रहता है परिवार के सभी छोटे बड़े सदस्य अपनी भावनाएं साझा करते हैं जिससे एक दूसरे के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त होती है और उन्हें समझने में आसानी होती है। इससे उनके स्वभाव के बारे में भी पता चलता है और पिता अपने परिवार के सदस्यों से वैसे ही बर्ताव करते हैं।

– इस दिन बच्चों को नए नए पकवान खाने को मिलते हैं कुछ लोग अपने पिता के लिए Cake भी लाते हैं जिसको पूरा परिवार मिलकर खाता है। इस तरह से बहुत सारी मिठाई और Cake खाने को मिलता है।

– इस दिन पिता के सामने हम अपनी कोई भी गलती रखते हैं तो वह उस गलती को माफ भी कर देते हैं। यदि गलती बड़ी हो तो उसे अपने स्तर पर समझाने की कोशिश करते हैं। इससे हम अंदाजा लगा सकते हैं कि पिता हमारे जीवन में कितने महत्वपूर्ण और अलौकिक सदस्य हैं।

– फादर्स डे के दिन पिता का अतिरिक्त प्यार प्राप्त होता है। वह अपने बच्चों से इतने प्रसन्न रहते हैं कि उन्हें किसी और चीज की आवश्यकता नहीं होती है। यह वह दिन होता है जिससे हमें कई लाभ प्राप्त होते हैं चाहे वह गलतियां माफ करना हो या पिता के साथ कहीं घूमने जाने की प्लानिंग हो।

2023 में फादर्स डे कब मनाया जायेगा (Fathers day 2023 date)
हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे कुछ देशों में मनाया जायेगा. कई जगह ये अलग दिन मनाया जाता है. मदर्स डे शुरू होने के बाद ग्रेस गोल्डन क्लेटन द्वारा 5 जुलाई 1908 को पहली बार अमेरिका के वर्गिना में एक चर्च में फादर्स डे मनाया गया. ग्रेस गोल्डन क्लेटन ने 1907 में अपने पिता को एक ब्लास्ट में खो दिया था. उन्होंने अपने पिता और उन सभी पिता को सम्मान देने के लिए चर्च में पास्टर को बोलकर एक सभा का आयोजन किया. इसके बाद कुछ साल तक इसे नहीं मनाया गया. 19 जून 1910 में वाशिंगटन में इसे फिर से मनाया गया. अतः ऑफिसियली पहला फादर्स डे 19 जून 1910 को मनाया गया था.

इस साल 2023 में यह 20 जून 2023,को पड़ेगा.

भारत में फादर्स डे (Fathers day in India) –
भारत में फादर्स डे के दिन कोई पब्लिक हॉलिडे नहीं होता है, लेकिन कुछ सालों से सोशल मीडिया के द्वारा ये काफी प्रचलित हो गया है. इस दिन सभी अपने पापा के साथ फोटो शेयर करते है, मेसेज के द्वारा उन्हें बधाई देते है. कुछ स्कूलों में फादर्स डे पर स्पेशल प्रोग्राम का भी आयोजन किया जाता है.

हर बच्चे की लाइफ में उनके पिता का विशेष स्थान होता है. पिता वो पहला आदमी होता है, जिसे बच्चे देखते है, उनका हाथ पकड़कर चलना सीखते है. पहली बार उनके साथ स्कूल जाते है. जिनके पास पिता नहीं होते है, वे उनकी कमी को अच्छे से समझ सकता है.

Father s Day Hindi Shayari
एक आदर्श व्यक्ति ही जीवन में पिता की भूमिका को समझ सकता है पिता बनना तो आसान है परंतु पिता के कर्तव्य पूरा करना, हर किसी के बस की बात नहीं होती है। इस फादर्स डे पर हम अपने पिता के लिए कुछ ऐसा करें जो उन्हें उनके जीवन भर याद रहे। हमेशा सम्मान देना चाहिए। पिता दयालु और आदर्शवादी होते हैं। कुछ लोगों के पिता उनके लिए आदर्श भी होते है, वह उनके जैसे बनना चाहते हैं। बच्चों के लिए हमेशा तत्पर कार्य करने के लिए पिता हमेशा तैयार रहते हैं। इस भावना को बरकरार रखने के लिए फादर्स डे मनाया जाता है। आज पूरी दुनिया में फादर्स डे बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

फादर्स डे स्पेशल पिता पर शायरी (Fathers Day Special Shayari)
आज भी वो प्यारी मुस्कान याद आती हैं
जो मेरी शरारतों से पापा के चेहरे पर खिल जाती थी

अपने कंधो पर बैठा कर वो मुझे दुनियाँ की सैर कराते थे
जहाँ भी जाते मेरे लिए ढेर सारे तोहफे लाते थे

मेरे हर जन्मदिन पर वो मुझे साथ मंदिर ले जाते थे
मेरे हर रिजल्ट का बखान पूरी दुनियाँ में कर जाते थे

मेरी जिंदगी के सारे सपने उनकी आँखों में पल रहे थे
मेरे लिए खुशियों का आशियाना वो हर पल बुन रहे थे

मेरे सपने उनके साथ चले गये मेरे पापा मुझे छोड़ गये
अब आँखों में शरारत नहीं बस आंसू ही दीखते हैं

एक बार तो वापस आ जाओ पापा
हैप्पी फादर्स डे तो सुन जाओ पापा

आशा करता हूं कि हम सब अपने पिता को खुश करने के लिए इस Father’s Day पर कुछ विशेष करें आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट होंगे. इस लेख का उद्देश्य Father’s Day के बारे में जानकारी प्रदान करना तथा फादर्स डे के महत्व को आपके समक्ष प्रस्तुत करना है। आशा है लेख आपको पसंद आया होगा! आप सभी को फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएँ!

FAQ
Q : विश्व पिता दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans : जून महीने के तीसरे रविवार को

Q : फादर्स डे किसकी याद में मनाया जाता है ?
Ans : पिता को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है.

Q : Father’s Day 2023 में कब है ?
Ans : 20 जून

Q : फादर्स डे कैसे मनाते हैं ?
Ans : पिता के पसंद की चीजें करते हैं उन्हें सम्मान देते हैं.

Q : फादर्स डे की शुरुआत कब हुई ?
Ans : सन 1910 में

dhanraj Jewellers

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
92 lakh Indians in 6 countries of Middle East साइबर फ़्रॉड से बचने के लिए, ये उपाय अपनाए जा सकते हैं, जानिए क्या है? युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi