Sagwara News : 23 से शुरू होंगे राजीव गांधी शहरी व ग्रामीण ओलंपिक, तैयारी को लेकर बैठक हुई

ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 14 हज़ार से अधिक खिलाड़ी ओलंपिक में भाग लेंगे

सागवाडा। खेल प्रतिभाएं को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से गाँव और नगरपालिका स्तर पर राजीव गांधी ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। राजीव गांधी ओलंपिक को सफल बनाने के लिए नगर पालिका, पंचायत राज विभाग, प्रशासन और शिक्षा विभाग की साझा बैठक हुई।

पालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया, उपखंड अधिकारी यतिन यतीन्द्र पोरवाल, अधिशासी अधिकारी लालशंकर बलाई, विकास अधिकारी मुलाराम सोलंकी, CBEEO नरेन्द्र भट्ट ACBEEO प्रदीप सिंह चौहान एव ACBEEO रोहित कुमार जोशी की मौजूदगी में शारीरिक शिक्षकों की बैठक में ओलंपिक को लेकर दिशा निर्देश दिए। पालिकाध्यक्ष खोडनिया ने आयोजित होने वाले इस ओलंपिक में आमजन, सरकारी कार्मिकों, निकाय के स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापारिक संगठनों, खिलाड़ियों, बार एसोसिएशन के सदस्यों, नर्सिंग संगठनों, पुलिस के जवानों सामाजिक संगठनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील की साथ ही खोडनिया ने भरोसा दिलाया हे की शहरी ओलम्पिक सम्बन्धी समस्त सामग्री समय पर उपलब्ध करवा दी जाएगी

इसके लिए पालिका स्तर पर भी टीम का गठन कर सभी सामग्री एव सुविधा शारीरिको शिक्षकों को समय पर उपलब्ध कराने हेतु आदेश दे दिए गये हे खोडनिया ने बताया कि 23 जून से 27 जून तक चलने वाले इस ओलंपिक में शहरी क्षेत्र के 6 हज़ार और ग्रामीण क्षेत्र के 8500 खिलाड़ी भाग लेंगे।

सात दिवसीय इस आयोजन में सामग्री की संपूर्ण ज़िम्मेदारी नगरपालिका और पंचायत समिति की होगी। साथ ही खेल संबंधी सम्पूर्ण व्यवस्था और मैदानों के चयन की ज़िम्मेदारी शिक्षा विभाग को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग से भी सहयोग लिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में फूटबाल, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, शूटिंग बाल और रस्सा कस्सी आदि खेलों को शामिल किया गया है।

इस बैठक में नोडल अधिकारी महिपाल प्रधानाचार्य वेलचंद पाटीदार पुनर्वास कॉलोनी प्रधानाचार्य डायालाल पाटीदार न.1 प्रधानाचार्य देवेन्द्र सिंह राणावत शारीरिक शिक्षक चन्द्रकान्त जोशी वीरेन्द्र सिंह राव हरीश चन्द्र पाटीदार मगन यादव सुरेन्द्र भट्ट जितेन्द्र जोशी पंकज मेहता संगीता चौहान रजनी पुरोहित नित्तल मेहता सहित पालिका कर्मचारी रोशन व्यास मोजूद रहे संचालन पवन पण्डया आभार वीरेन्द्र सिंह राव ने किया

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!