HERO XPulse 200T 4V बाइक की मुंबई एक्सशोरूम कीमत 1,25,726 रुपये है. इसे आप तीन कलर-MET SHIELD GOLD, FUNK LIME YELLOW और SPORTS RED कलर में खरीद सकते हैं.
HERO XPulse 200T 4V: हीरो मोटोकॉर्प (hero motocorp) ने साल के आखिर में एक नई मोटरसाइकिल HERO XPulse 200T 4V मार्केट में उतारी है. अगर आप 200cc बाइक खरीदने वाले हैं तो इस नई बाइक पर भी विचार कर सकते हैं. यह बाइक दमदार इंजन, आकर्षक डिजाइन और शानदार परफॉर्मेंस देती है. कंपनी ने इसे 1.25 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत में पेश किया है. बेशक खरीदारी का फैसला आपका है, लेकिन उससे पहले हम यहां इस बाइक को समझ लेते हैं, ताकि फैसला लेना आपके लिए आसान हो सकेगा.
शानदार स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स :
कंपनी के मुताबिक, बाइक में मौजूद फीचर्स कस्टमर्स को आकर्षित करेंगे. इस बाइक में ब्लूटुथ और कॉल अलर्ट के साथ एलसीडी डिस्प्ले, 7 स्टेप एडजस्टेबल मोनो सस्पेंसन, टर्न बाय टर्न नेविगेशन लगा है
दमदार है इंजन :
HERO XPulse 200T 4V में 200cc, 4 वॉल्व,बीएस6 इंजन लगा है, जो 19.1ps का मैक्सिमम पावर देता है और 17.35 mm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक में ग्राउंड क्लियरेंस 175mm है.
नियो रेट्रो डिजाइन :
बाइक की नियो रेट्रो डिजाइन इसके लुक को और शानदार बनाता है. बाइक के ग्राफिक काफी आकर्षक हैं. बाइक की पेंट भी बेहद खास है. इसके हेडलैम्प और पैडल और सीट भी अलग एक्सपीरियंस कराते हैं.
जानिए क्या है कीमत :
HERO XPulse 200T 4V बाइक की मुंबई एक्सशोरूम कीमत 1,25,726 रुपये है. इसे आप तीन कलर-MET SHIELD GOLD, FUNK LIME YELLOW और SPORTS RED कलर में खरीद सकते हैं.
बुकिंग है शुरू :
HERO XPulse 200T 4V की बुकिंग कंपनी ने ओपन कर दी है. आप इस मोटरसाइकिल की बुकिंग महज 2500 रुपये देकर कर सकते हैं. यह राशि पूरी तरह से रिफंडेबल है. आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.heromotocorp.com पर जाकर भी बाइक की बुकिंग करा सकते हैं.