Electric Tractor : किसानों की अब चिंता खत्म आ गया है इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, इतनी होगी कीमत

Electric Tractor :

Electric Tractor : जिस तरह से लोगों के बीच इलेक्ट्रिक बाइक, कार और स्कूटर की मांग बढ़ रही है. इसे देखते हुए अब एक ट्रैक्टर वाहन निर्माता कंपनी भी जल्दी ही इलेक्ट्रिक इंजन के साथ इसे लॉन्च करने की तैयारी में है. दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने वाले इलेक्ट्रिक रिक्शा से प्रेरणा लेकर गुजरात के किसान भाईयों ने एक ऐसे ही इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का निर्माण किया है. इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को Marut E-Tract 3.0 नाम दिया गया है.

गुजरात के अहमदाबाद बेस्ड इस कंपनी का ये पहला इलेक्ट्रिक वाहन है, जिसे तैयार करने में तकरीबन 4 साल का समय लगा. मारुत ई-एग्रोटेक के निदेशक निकुंज किशोर कोराट ने हम से बातचीत की और इस ट्रैक्टर से जुड़ी तमाम जानकारियों को हमसे साझा किया.


गुजरात के किसान तैयार कर रहे हैं इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर :
गुजरात के एक किसान 2018 से इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर निर्माण करने में जुटे हुए हैं. इसे उन्होंने Marut E-Tract 3.0 नाम दिया है. इस कंपनी के डायरेक्टर निकुंज किशोर के अनुसार इसे बनाने में लगभग 4 वर्ष का समय लग सकता है. साल की शुरुआत यानी 2023 में इसे लॉन्च करने की तैयारी चल रही है. इसके अलावा इसे बेहद खास होने के पीछे की सबसे बड़ी वजह इसमें इस्तेमाल होने वाला 98% मेड-इन-इंडिया पार्ट्स है.

 

ट्रैक्टर की क्षमता :
इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को दमदार बनाने के लिए 11 kWh बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा ये रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम से लैस होने की वजह से चलाते समय भी बैटरी चार्ज हो जाती है. 15 एम्पीयर के सॉकेट में लगाकर इस बैटरी को बेहद आसानी से चार्ज कर सकते हैं. इसे कुल 4 घंटे में फुल चार्ज करने के बाद लगभग 6 से 8 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ सामान्य ट्रैक्टर की तरह इसमें भी ट्रॉली जोड़ने की सुविधाएं मिल जाएंगी. इसमें 1.5 टन भार सहने की क्षमता होने वाली है.

कीमत और रेंज :
इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की बैटरी को मात्र 10 यूनिट बिजली में फुल चार्ज कर सकते हैं. वहीं अगर डीजल इंजन से तुलना करें तो इसे चलाने में हर घंटे लगभग 500-550 का खर्च आता है, लेकिन इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर पर 80 रुपये खर्च आने वाला है. पर्यावरण के लिए भी यह पूरी तरह से सुरक्षित है. इसकी कीमत की शुरुआत 5.5 लाख रुपये से हो सकती है. वहीं सरकार के द्वारा सब्सिडी मिल जाने के बाद यह कीमत कम भी हो सकती है.

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!