ICICI Bank FD Rate : आरबीआई की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी ब्याज दरों में इजाफा शुरू कर दिया है. लोन पर ब्याज दर बढ़ने के अलावा बैंक जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है. एसबीआई और एचडीएफसी बैंक के बाद देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर 0.25 फीसदी से लेकर 0.50 फीसदी तक ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.
आईसीआईसीआई बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए ब्याज दरों को बढ़ाया है. बैंक ने 46 दिन से अधिक वाली एफडी पर ब्याज बढ़ाया है. इसके अलावा 1 साल से ज्यादा वाली एफडी पर 0.50 फीसदी ब्याज बढ़ाया है. बैंक वरिष्ठ नागरिकों को अधिकतम 7.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है. बैंक की नई दरें 16 दिसंबर से लागू हो गई हैं.
ICICI बैंक की एफडी दरें :
- 7 दिन से 14 दिन: आम जनता के लिए – 3.00 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए – 3.50 फीसदी
- 15 दिन से 29 दिन: आम जनता के लिए – 3.00 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए – 3.50 फीसदी
- 30 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए – 3.50 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए – 4.00 फीसदी
- 46 दिन से 60 दिन: आम जनता के लिए – 4.00 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए – 4.50 फीसदी
- 61 दिन से 90 दिन: आम जनता के लिए – 4.50 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए – 5.00 फीसदी
- 91 दिन से 120 दिन: आम जनता के लिए – 4.75 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए – 5.25 फीसदी
- 121 दिन से 150 दिन: आम जनता के लिए – 4.75 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए – 5.25 फीसदी
- 151 दिन से 184 दिन: आम जनता के लिए – 4.75 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए – 5.25 फीसदी
- 185 दिन से 210 दिन: आम जनता के लिए – 5.50 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.00 फीसदी
- 211 दिन से 270 दिन: आम जनता के लिए – 5.50 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.00 फीसदी
- 271 दिन से 289 दिन: आम जनता के लिए – 5.50 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.00 फीसदी
- 290 दिन से 1 वर्ष से कम: आम जनता के लिए – 5.75 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.25 फीसदी
- 1 वर्ष से 389 दिन: आम जनता के लिए – 6.60 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.10 फीसदी
- 390 दिन से 15 महीने से कम: आम जनता के लिए – 6.60 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.10 फीसदी
- 15 महीने से 18 महीने से कम: आम जनता के लिए – 7.00 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.50 फीसदी
- 18 महीने से 2 साल: आम जनता के लिए – 7.00 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.50 फीसदी
- 2 वर्ष 1 दिन से 3 वर्ष: सामान्य जनता के लिए – 7.00 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.50 फीसदी
- 3 वर्ष 1 दिन से 5 वर्ष: सामान्य जनता के लिए – 7.00 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.50 फीसदी
- 5 साल 1 दिन से 10 साल: आम जनता के लिए – 6.90 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.50 फीसदी
RBI ने इस साल 5 बार बढ़ाए हैं रेपो रेट :
रिजर्व बैंक ने इस साल में अब तक 5 बार रेपो में बढ़ोतरी की है. केंद्रीय बैंक ने महंगाई कम करने के इरादे से 7 दिसंबर को द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में 0.35 फीसदी की एक और बढ़ोतरी कर इसे 6.25 फीसदी कर दिया.
उल्लेखीय है कि हाल ही में एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, यस बैंक, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक आदि भी अपनी-अपनी एफडी दरों को बढ़ा चुके हैं. एफडी दरों में बढ़ोतरी का ये सिलसिला आरबीआई के द्वारा रेपो रेट्स में बढ़ोतरी के बाद शुरू हुआ है.